गाजियाबाद। यहां मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर परिवार के साथ सो रही युवती पर तेजाब फेंकने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा जीजा ही था। पुलिस ने इस बेरहम जीजा को शनिवार की रात को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। यह जीजा अपनी साली की शादी कहीं और तय होने पर नाराज था। जीजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
आपको बता दें कि शुक्रवार की रात को मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित जीतपुर कॉलोनी में एक युवती अपने परिवार के साथ सो रही थी। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके ऊपर तेजाब डाल दिया और फरार हो गया। जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गई थी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। युवती के परिजनों ने इस संबंध में मुरादनगर थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शक उसके जीजा सिराज उर्फ़ सिराजुद्दीन पर गया। जो मेरठ के लिसाड़ी गेट का निवासी है। पुलिस ने मेरठ के लिसाड़ी गेट में छापा मारकर जीजा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो इस युवक ने बताया कि उसके साली से पिछले 5 सालों से संबंध थे, अब उसके सास-ससुर ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी। जिससे वह परेशान हो उठा था और उसने शुक्रवार की रात में घर घुसकर उस पर तेजाब डालकर फरार हो गया। उसका मकसद युवती का चेहरा बिगाड़ कर उसे बदसूरत करना था। मुरादनगर थाना प्रभारी अमित कुमार ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े: 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा रेडमी का यह शानदार स्मार्टफोन, मिलेगा 48MP कैमरा और भी कुछ…
यह खबर भी पढ़े: रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन/ आज बंद रहेंगे बाजार, केवल आवश्यक सेवाओं से जुडी दुकाने ही खुलेंगी