Voting begins for election of 4 graduate and 4 teacher constituencies | पहले वोट में 14 मिनट लगा, मॉडल बूथ की बत्ती गुल, ऐसे शुरू हुआ विधान परिषद शिक्षक-स्नातक चुनाव

पटना17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाटलिपुत्र कॉलोनी में नोट्रेडम स्कूल के मतदान केंद्र पर खड़े लोग।

  • कोरोना काल में ये पहला चुनाव है जिसमें वोटर घर से निकलकर मतदान कर रहे हैं
  • फेस शील्ड लगाने का नियम नहीं दिखा प्रभावी, मास्क लगाते-हटाते रहे वोटर

आज बिहार विधान परिषद की 8 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। कोरोना काल में ये पहला चुनाव है जिसमें वोटर घर से निकलकर मतदान कर रहे हैं। 4 स्नातक और 4 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव हो रहे हैं। विधानसभा से पहले विधान परिषद का चुनाव वोटरों के लिए ट्रेलर की तरह है। इस चुनाव में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पटना की पाटलिपुत्र कॉलोनी में मतदान शुरू हो चुका है। मतदाता लाइन में खड़े दिख रहे हैं। दीघा स्थित नाट्रेडम हाई स्कूल के बूथ पर पहले वोट में 14 मिनट लगा। इस मॉडल बूथ की बत्ती कुछ देर के लिए गुल हो गई।

मतदान केंद्र के बाहर बना गोल घेरा।

मतदान केंद्र के बाहर बना गोल घेरा।

चुनाव आयोग के लिए ये चुनाव ट्रायल भी है। विधान परिषद का चुनाव छोटे स्तर पर होता है, इसमें वोटर सीमित होते हैं। ऐसे में चुनाव आयोग के सामने ये चुनौती होगी कि इस चुनाव को कोरोना के लिहाज से कितना सुरक्षित कराया जाता है।

पटना के नाट्रेडम हाई स्कूल दीघा बूथ संख्या 22 पर लोग मतदान करने के लिए धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं। वहीं कोरोना से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को फेस शील्ड दी गई है। लेकिन वो इसका प्रयोग नहीं कर रहे हैं। मतदाताओं को मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। लेकिन कई मतदाता लापरवाही बरतते दिख रहे हैं। वे बार- बार मास्क को छूते-हटाते नजर आ रहे हैं। यहां पहले वोट में 14 मिनट लगा। इस मॉडल बूथ की बत्ती कुछ देर के लिए गुल हो गई। लोग मोबाइल की फ्लैश लाइट में वोट डालते दिखे।

मॉडल बूथ की बत्ती कुछ देर के लिए गुल हो गई। लोग मोबाइल की फ्लैश लाइट में वोट डालते दिखे।

मॉडल बूथ की बत्ती कुछ देर के लिए गुल हो गई। लोग मोबाइल की फ्लैश लाइट में वोट डालते दिखे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Wait, Could The MCU Be Tying Scarlet Witch Closer To The X-Men?

Thu Oct 22 , 2020
The Wakanda Files also notes how Wanda and Pietro’s bodies have ionized nervous systems, so rather than the Mind Stone bequeathing these two powers from scratch, it’s more like it awakened something within them. In Scarlet Witch’s case, “neural electric interfacing” allows her to create and manipulate energy, use telekinesis […]

You May Like