Now take a stroll, Patna Zoo will be open from tomorrow to six in the evening. | अब जी भर के कीजिए सैर, पटना जू कल से सुबह छह से शाम छह बजे तक खुला रहेगा

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कल से बदले समय के साथ पटना जू दर्शकों के लिए खुल जाएगा।

  • अभी तक चिड़ियाघर सुबह 5.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक खुल रहा था
  • कोविड 19 के नियमों का पालन अनिवार्य होगा, बिना मास्क के इंट्री नहीं दी जाएगी

कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान कई चीजें बंद हो गईं। मनोरंजन से जुड़े स्थल और पार्क भी। धीरे-धीरे जैसे-जैसे अनलॉक होता गया, एहतियात बरतने की शर्तों के साथ-साथ पाबंदियां भी हटने लगीं। लॉकडाउन के बाद बंद पड़े पटना जू (चिड़ियाघर) को भी अब सुबह 6.00 से शाम 6.00 बजे तक के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। आमलोग अब पशु-पक्षियों को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। कल से बदले समय के साथ पटना जू दर्शकों के लिए खुल जाएगा। अभी तक चिड़ियाघर सुबह 5.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक खुल रहा था।

शाम में टहलने वालों के लिए राहत
सुबह से लेकर शाम तक चिड़ियाघर को पहले की तरह खोले जाने के निर्णय से लोगों को बड़ी राहत मिली है। खासकर शाम में टहलने जाने वालों को। हालांकि कोविड 19 के नियमों का पालन हर किसी के लिए अनिवार्य होगा। बिना मास्क के चिड़ियाघर में इंट्री नहीं दी जाएगी। एक जगह भीड़ नहीं लगानी होगी। लॉकडाउन के दौरान पटना जू के वर्चुअल सैर की भी व्यवस्था की गई थी। अब 12 घंटे लोग जानवरों और पक्षियों लाइव देख सकेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How Lily James Allegedly Felt After The Pictures Of PDA With Married Actor Dominic West Broke

Thu Oct 22 , 2020
The BBC and Amazon project that brought Dominic West and Lily James together is The Pursuit of Love, a series based on the Nancy Mitford novel of the same name. Filming may have begun as early as July, though some reports also indicate the series has been in production since […]