जयपुर/ नकली घी बनाने वाले गुजराती गिरोह का भंडाफोड, छह मिलावटखोर गिरफ्तार

जयपुर। मिलावटखोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण जिले के कोटपूतली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुजरात के छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो क्विंटल ओर साढ़े पंद्रह किलो से अधिक नकली देशी घी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए लोग गुजरात के रहने वाले हैं। ये लोग पिछले कुछ दिनों से यहां आस-पास के गांवों में नकली घी बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया आरोपित आकाश घडवी (24), विकास वाघरी (22), जयंती वाघरी (40), विलास वाघरी (19) व जयेश वाघरी (19) कबीर भवन टेकरा थाना प्रातीज जिला सांबरकांटा तथा भरत भाई (27) मोती नगर थाना बायड जिला अरावाली गुजरात को  बालाजी मार्केट के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

   
रोजना लोगों को अपनी बातों में फंसा कर दो क्विंटल नकली घी बेचते 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली रामकुमार कस्वां ने बताया कि आरोपितों से प्रारम्भिक पुछताछ में सामने आया कि वह रोज लगभग 2 क्विटल नकली घी बना कर आस पास के गांवो मे बेचते है। ये लोग ग्रामीणों को यह कहकर फांसते थे कि गुजरात में पशु अधिक होने के कारण वहां घी सस्ता है। गांव में गाय का शुद्ध देशी घी बता 200 से 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचकर लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड करते आ रहे है।  पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

जिले में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाया जा रहा

कोटपूूतली थानाधिकारी महावीर ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज एस. सैंगाथिर के निर्देशन में जयुपर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा द्वारा शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे-8 सर्विस रोड पर बालाजी मार्केट के पास सब्जी मण्डी के पीछे गुजराती लोगो द्वारा नकली घी बेच रहे है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा तथा पुलिस उप अधीक्षक दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में टीम गठित कर गुजरात के छह मिलावट खोरों को पकड कर उनके पास से 2 क्विंटल 15 किलो 510 ग्राम नकली देशी घी बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020 : हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, केन विलियमसन हुए चोटिल, RR के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच

यह खबर भी पढ़े: आतंकियों के निशाने पर राजस्थान का सैन्य ठिकाना, ISI ने रची पठानकोट जैसे हमले की साजिश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Joint Entrance Exam (JEE) will conducted in more regional languages of the country nest year, Joint Admission Board took decision under NEP | अगले साल देश की अन्य रीजनल लेंग्वेज में भी होगा परीक्षा का आयोजन, ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने NEP के तहत लिया फैसला

Thu Oct 22 , 2020
Hindi News Career Joint Entrance Exam (JEE) Will Conducted In More Regional Languages Of The Country Nest Year, Joint Admission Board Took Decision Under NEP 24 मिनट पहले कॉपी लिंक इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) का आयोजन अगले साल और भी क्षेत्रीय भाषाओं […]