जोधपुर। शहर के निकटवर्ती चौपासनी गांव स्थित श्याम मनोहर मंदिर के पास में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व ससुराल वालों के खिलाफ धोखे से शादी करने और फोटो ग्राफ्स से ब्लैकमेल कर परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। पीडि़ता का आरोप है कि उसकी पत्नी पहले से ही शादीसुदा थी और वह उसकी जाति की भी नहीं है। पुलिस ने मंगलवार को मिले परिवाद पर केस दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ की है। आरोपी परिवार बूंदी जिले का बताया जाता है।
पुलिस ने बताया कि श्याम मनोहर मंदिर के पास चौपासनी गांव के रहने वाले भरत कुमार पुत्र ताराचंद जोशी ने यह रिपोर्ट दी। इसके अनुसार गत वर्ष 10 जून को उसकी शादी चितौड़ रोड न्यू मानसरोवर कॉलोनी बूंदी निवासी सीमा शर्मा के साथ हुई थी। बाद में पता लगा कि सीमा पहले से ही शादीसुदा है और यह बात उससे व परिवार वालों से छुपाई गई।
इस बात की उलाहना दिए जाने पर सीमा और उसके परिवार के सदस्यों ने झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकियां दी। ये लोग उससे वीडियो फोटो आदि सार्वजनिक किए जाने के लिए धमका रहे है। इसके अलावा सीमा और उसके परिवार वालों ने खुद को ब्राहृमण वर्ग से बताया था। मगर इसमें भी सच्चाई नहीं मिली। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: Love Horoscope of 09 December 2020: लव रोमांस को लेकर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जानिए आज का लव राशिफल
यह खबर भी पढ़े: शॉर्ट ड्रेस में इन एक्ट्रेसेस ने मचाई थी खलबली, हॉटनेस देख उड़ जाएगी आपकी रातों की नींद, देखें फोटोज