दूसरे की जमीन को अपना बताया, फर्जी लोगों से सौदा कर की 5 लाख की धोखाधड़ी

रतलाम। रतलाम निवासी एक व्यक्ति के साथ दो भाइयों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पांच लाख रुपये की धोखाधडी करने का मामले सामने आया है। बताया गया है कि आरोपितों ने दूसरे की जमीन को अपना बताया और फर्जी सौदा कर राशि हड़प ली। जब फरियादी को असलियत पता चली तो पुलिस को शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच कर पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार गौशाला रोड राजेन्द्र नगर निवासी आसीफ हुसैन पुत्र साबीर हुसैन ने विगत महीनों में पुलिस को शिकायत की थी कि सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत धामनोद के समीप ग्राम खोखरा में रहने वाले बंटुलाल पुत्र मोहनलाल और उसके भाई कमलेश तथा तीन अन्य लोगों ने मिलकर जो जमीन दिखाई और बेचने के एग्रीमेंट किए, वह उनके नहीं है और इन लोगों ने पांच लाख रुपये हड़प लिए।

शिकायत के बाद पुलिस ने जब जांच की और अलग-अलग जमीन के मालिकों के बयान लेकर उल्लेखित लोगों की जानकारी निकाली तो पता चला कि इन लोगों ने धोखाधड़ी की है। फरियादी आसीफ हुसैन ने बताया कि वह एक ट्रेक्टर कंपनी में बतोर फायनेंसर काम करते हैं। इसी वजह से उनकी खोखरा निवासी बंटुलाल से जान पहचान थी। करीब डेढ़ साल पहले बंटुलाल ने रुपये की जरुरत होने का हवाला दिया और जमीन बेचने की बात बताई। जब आसीफ तैयार हुए तो उन्हें रोड पर एक जमीन दिखाई गई और बताया कि यह जमीन उनके भाई कमलेश की है। 

इसके बाद दो अन्य जमीनें भी दिखाई गई जहां फर्जी व्यक्ति खड़े किए गए और उनसे यह बात करवाई गई कि जमीन के मालिक वही हैं। ऐसा करते हुए बंटुलाल, उसके भाई कमलेश व तीन अन्य लोगों ने मिलकर एक-एक हजार रुपये के स्टाम्प पर तीन सौदे किए और आसिफ से पांच लाख रुपये ले लिए। जब जमीन की रजिस्ट्री की बारी आई तो वे इधर-उधर होने लगे। आसीफ ने पता किया तो यह जानकर वह हैरान हो गए कि जो जमीन उन्हें बताई गई, अन्य किसानों की है। 

इसी के चलते आसीफ ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस ने पूरे मामले की जांच में संबंधित जमीनों के असली मालिकों के बयान लेने के बाद उपरोक्त आरोपितों के खिलाफ  धारा 420,417 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। 

यह खबर भी पढ़े: JP नड्डा ने कहा, कार्यालय जरूरी, घर से चलने वाली पार्टी परिवार की बन जाती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fact Check: After Rechecking of the answer sheet. NEET-UG 2020 fail candidate turns out to be the topper of the ST category? NTA calls this news fake | नीट यूजी परीक्षा में फेल हुआ कैंडिडेट री-चैकिंग के बाद एसटी कैटेगरी का टॉपर निकला? NTA ने इस खबर को फेक बताया

Thu Oct 22 , 2020
Hindi News No fake news Fact Check: After Rechecking Of The Answer Sheet. NEET UG 2020 Fail Candidate Turns Out To Be The Topper Of The ST Category? NTA Calls This News Fake 5 घंटे पहले कॉपी लिंक क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा […]