10 हजार फैंसीडिल बोतलों संग पकड़े गए दो तस्कर

कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम में 10000 फैंसीडिल की बोतलों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अवध नाथ यादव और प्रेमसागर के तौर पर हुई है। दोनों ही उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले हैं। 

इन्हें हुगली जिले के चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत दानकुनी थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है। एसटीएफ की उपायुक्त आईपीएस अपराजिता रॉय ने शुक्रवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर ओलंपिक होटल के पास तस्करों के पहुंचने की सूचना पहले से मिले गयी थी। इसके बाद दानकुनी थाने की मदद ली गई और एक संदिग्ध लारी को रोका गया। 

उसकी तलाशी लेने पर उसके अंदर से 10000 फैंसीडिल दिन की बोतलें बरामद हुई पूछताछ में पता चला है कि दोनों तस्करी इसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लेकर कोलकाता पहुंचे थे। इन्हें बांग्लादेश सीमा पर तस्करी किया जाना था। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

यह खबर भी पढ़े: FAO की वर्षगांठ पर PM मोदी ने जारी किया 75 रुपये का स्मृति सिक्का, लड़कियों की शादी पर कही ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former Pakistan wicketkeeper batsman Rashid Latif said - Former female cricketers should be appointed to the post of chief selector of the men's team; Questions about selection will also end | पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बैट्समैन राशिद लतिफ बोले- पुरुष टीम के चीफ सेलेक्टर पद पर पूर्व महिला क्रिकेटरों को नियुक्त किया जाना चाहिए ; चयन को लेकर उठने सवाल भी हो जाएंगे खत्म

Fri Oct 16 , 2020
Hindi News Sports Cricket Former Pakistan Wicketkeeper Batsman Rashid Latif Said Former Female Cricketers Should Be Appointed To The Post Of Chief Selector Of The Men’s Team; Questions About Selection Will Also End इस्लामाबाद2 घंटे पहले कॉपी लिंक राशिद लतीफ पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट में 1381 रन और 166 […]