पंचायत समिति का सहायक अभियंता 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हनुमानगढ ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए हनुमान के पंचायत समिति का सहायक अभियंता चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित पंचायत समिति के सहायक अभियंता से पूछताछ की जा रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशनाथ सिद्ध ने बताया कि हनुमान के पंचायत समिति के सहायक अभियंता राजेन्द्र कुमार शीला को चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में पूर्व सरपंच दयाराम ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय हनुमानगढ मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने अपने कार्याकाल में ग्राम पंचायत में कार्य करवाए थे। जिनका अस्सी लाख का भुगतान हुआ। जिसमें हनुमान के पंचायत समिति के सहायक अभियंता राजेन्द्र कुमार शीला द्वारा एमबी बुक पर हस्ताक्षर करने की एवज में अस्सी हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सत्यापन के दौरान बीस हजार लिये और इसके बाद ट्रेप का आयोजन कर गुरुवार को चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

यह खबर भी पढ़े: तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1456 नए मरीज, कुल मामलों की संख्या हुई 2,27,580



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sterlite Technologies profit drops 64% y-o-y, up sequentially

Fri Oct 23 , 2020
The company is currently running at 90% capacity with operational normalcy across all facilities in India, Brazil, China, and Italy. Sterlite Technologies on Thursday reported a 63.75% year-on-year (y-o-y) drop in net profit for the September quarter. Revenues fell 14.70% to Rs 1,160 crore. However, the company reported its highest-ever […]