बागपत। जनपद के बागपत पुराना कस्बे में मंगलवार को रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच फिर से विवाद गहरा गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट पत्थर चले है जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
सीओ ओमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है बागपत कस्बे के दो पक्षों में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार देर शाम भी इनके बीच मारपीट आई हुई थी जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया था। एक पक्ष के पशु व्यापारी शावेज ने जानकारी दी है कि एक व्यक्ति पर उसके 3 लाख 40 हजार बकाया है। रुपयों का तगादा करने पर सोमवार शाम उसके चाचा रिजवान समेत पांच लोगों पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर पथराव किया था जिसमें सभी लोग घायल हो गए थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
मंगलवार को दोपहर के समय विपक्षियों ने एक बार फिर धारदार हथियार से उन पर हमला कर पथराव और फायरिंग की कर दी। धारदार हथियार के प्रहार से सावेज उसका भाई मनीष, चाचा हुजैफा के अलावा साद और दानिश घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ते हुए सात लोगों को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र पाल सिंह का कहना है कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: अमेरिकी टेक कंपनी ओरेकल ने ‘टिक टोक’ ऐप के साथ की साझेदारी, युवाओं में ख़ासा उत्साह
यह खबर भी पढ़े: अमेरिका ने दिया चीन को एक और झटका, अपने पोर्ट पर रोका अरबों का सामान