बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करवाना पडा महंगा, ठगों ने खाता हैंक कर निकाले 98 हजार

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक युवक को अपने घर का बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करवाना महंगा पड़ गया, जालसाजों ने खाता हैक कर करीब 98 हजार रुपये की चपत लगा दी। जांच-अधिकारी एएसआई लक्ष्मण राम ने बताया कि सरस्वती नगर, गैटोर निवासी नेतराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 20 मई को दिन में वह घर का बिजली का बिल ऑनलाइन भर रहा था। इस दौरान अचानक ट्रांजेक्शन फेल हो गई और खाते से रुपये कट गए। इसके बाद पीड़ित के पास जालसाज का मैसेज आया, जिसमे रुपये वापिस करने का हवाला देकर एक ओटीपी भेजा गया था। 

पीड़ित झांसे में आ गया और दो बार आए ओटीपी बता दिए, इसके बाद खाते से करीब 98 हजार हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने बैंक जाकर डिटेल मांगी तो पता चला कि उसके द्वारा ट्रांजेक्शन की गई है। लॉक-डाउन में ढील के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: अभिनेता सुशांत सिंह के निधन पर केजरीवाल और दिल्ली भाजपा के नेताओं ने जताया शोक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SCOOP: Vidyut Jammwal-starrer Khuda Hafiz to directly release on Disney+ Hotstar? : Bollywood News

Mon Jun 15 , 2020
Vidyut Jammwal ended 2019 on a fair note as his film Commando 3 emerged as a box office hit. On television, it is faring very well and the success of this flick gave him box office credibility. His next film, Khuda Hafiz, however, won’t release in cinemas, and would directly […]