जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक युवक को अपने घर का बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करवाना महंगा पड़ गया, जालसाजों ने खाता हैक कर करीब 98 हजार रुपये की चपत लगा दी। जांच-अधिकारी एएसआई लक्ष्मण राम ने बताया कि सरस्वती नगर, गैटोर निवासी नेतराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 20 मई को दिन में वह घर का बिजली का बिल ऑनलाइन भर रहा था। इस दौरान अचानक ट्रांजेक्शन फेल हो गई और खाते से रुपये कट गए। इसके बाद पीड़ित के पास जालसाज का मैसेज आया, जिसमे रुपये वापिस करने का हवाला देकर एक ओटीपी भेजा गया था।
पीड़ित झांसे में आ गया और दो बार आए ओटीपी बता दिए, इसके बाद खाते से करीब 98 हजार हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने बैंक जाकर डिटेल मांगी तो पता चला कि उसके द्वारा ट्रांजेक्शन की गई है। लॉक-डाउन में ढील के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह खबर भी पढ़े: अभिनेता सुशांत सिंह के निधन पर केजरीवाल और दिल्ली भाजपा के नेताओं ने जताया शोक