कनपुर। शिवराजपुर में बीते दिनो हुई मारपीट के मामले में बुधवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
शिवराजपुर में रहने वाला मुन्नालाल परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मिलने के लिए पहुंचा। उसने बताया कि बीते शनिवार को उसके भतीजे अशोक ने पुराने विवाद को लेकर अपने पांच साथियों के साथ मिलकर परिवार संग मारपीट की थी। इसमें उसे, उसके बेटे रवि और बेटी को चोटे आयी थी।
दबंग भतीजे की शिकायत शिवराजपुर में की गयी, लेकिन पुलिस की ओर से उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी। पुलिस से कार्रवाई न होने पर दंबग आये दिन उन्हें जान से मारने की धमकी देता रहता है। इसी वजह से आज वह अपने परिवार के साथ न्याय की आस लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मिलने के लिए गये थे। पीड़ित की फरियाद सुनने के बाद एसपी ग्रामीण ने संबंधित थाना प्रभारी को इस मामले में कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
यह खबर भी पढ़े: तीनों कृषि कानूनों से बदलेगी किसानों की तकदीर और तस्वीर: तोमर