छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपित सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार

टनकपुर (चंपावत)। पुलिस ने एससी/एसटी/ओबीसी से संबंधित दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपित सहायक समाज कल्याण अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को छात्रवृत्ति घोटाले में एक आरोपित गोपाल सिंह राणा पुत्र शिव चरण सिंह राणा, निवासी ग्राम गौरीखेड़ा, थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर (तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी चम्पावत) को नोटिस तामिल कराकर कोतवाली टनकपुर में बाद पूछताछ के लिये बुलाया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सहायक समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ जांच में दशमोत्तर छात्रवृत्ति से सम्बन्धित स्कूल/कालेज का गलत तरीके से सत्यापन करने संबंधी साक्ष्य पाए गए हैं।

छात्रवृत्ति घोटाले का मुकदमा बनबसा में गत वर्ष 15 दिसंबर को दर्ज किया गया था। इसमें देवभूमि विद्यापीठ बनबसा के स्वामी/प्रबंधक संचालक चैरब जैन पुत्र कमल कुमार जैन निवासी मकान नं-37, जीवनीमाई रोड, ऋषिकेश, अनिल गोयल पुत्र कशमीरी लाल, निवासी गुरुकुल हरिद्वार, विवेक शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा, निवासी प्रकाश नगर, ईदगाहा रोड, देहरादून, हाल पता फ्लैट न0-03/111जूर्सकन्ट्री वर्धमान टावर, ज्वालापुर, निरुद्ध कैदी जिला कारागर रोशनाबाद हरिद्वार, गौरव जैन पुत्र राजीव जैन, निवासी प्रेम मन्दिर के सामने, मधुवन इन्क्लेव, मकान न0 52/01, सीविल लाइन, रूड़की, गोपाल सिंह राणा पुत्र शिव चरण सिंह राणा, निवासी ग्राम गौरीखेड़ा, थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी चम्पावत, मुकेश कुमार पुत्र प्यारे लाल, निवासी ग्राम- दिया, पो विरिया मझोला, थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर एवं प्रदीप कुमार पुत्र नखेगासन प्रसाद, निवासी ग्राम दिया चांदपुर, पोस्ट विरिया मझोला, थाना खटीमा, जनपद उधमसिंह नगर आरोपित हैं। मामले की विवेचना कोतवाल टनकपुर धीरेन्द्र कुमार कर रहे हैं। चैरब जैन, अनील गोयल, गौरव जैन को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है। गौरव जैन किसी पुराने मामले में हरिद्वार जेल में बंद है। मुकेश कुमार व प्रदीप कुमार को पुलिस ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था।

यह खबर भी पढ़े: दिल्ली में कोरोना से अब कुछ हद तक राहत, पिछले 24 घंटे में 890 लोग हुए स्वस्थ

यह खबर भी पढ़े: ITBP के 34 जवान फिर मिले कोरोना संक्रमित, बुधवार को भी 33 जवानों की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Caribbean Premier League 2020: Fabian Allen ruled out of Caribbean Premier League after missing flight And All 162 members of the party who travelled into Trinidad have tested negative for virus | चार्टर्ड फ्लाइट छूटने के कारण वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर एलन कैरेबियन प्रीमियर लीग से बाहर, त्रिनिदाद पहुंचे 162 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

Fri Aug 7 , 2020
Hindi News Sports Cricket Caribbean Premier League 2020: Fabian Allen Ruled Out Of Caribbean Premier League After Missing Flight And All 162 Members Of The Party Who Travelled Into Trinidad Have Tested Negative For Virus 37 मिनट पहले कॉपी लिंक फेबियन एलन को इस सीजन में सेंट किट्स एंड नेविस […]