शिकायतकर्ता ने ही रची थी 25 लाख की लूट की साजिश, दो नाबालिग समेत सात पकड़े गए

नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-9 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित रेड लाइट पर हुई 25 लाख रुपये की लूट की वारदात को द्वारका साउथ थाने की पुलिस ने सुलझाते हुए दो नाबालिगों समेत 7 आरोपितों को पकड़ा है। लूट के 24 घंटे के भीतर वारदात को सुलझाने के साथ ही पुलिस टीम ने लूटी गई रकम में से बीस लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी की स्कूटी और बाइक भी बरामद की। 

द्वारका जिले के डीपीसी संतोष कुमार मीणा ने बताया गत 19 अक्टूबर की दोपहर द्वारका सेक्टर-9 मेट्रो स्टेशन की लाल बत्ती के पास चाकू के बल पर वैभव सिंघल नामक शख्स से तीन बदमाशों द्वारा 25 लाख रुपये की लूट की सूचना पुलिस को मिली थी। घटना के समय पीड़ित अपने अंकल को रुपये देने जा रहा था।

 शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो शुरुआती जांच के बाद पुलिस के संदेह के घेरे में दोनों चाचा-भतीजे आ गए। पूछताछ के दौरान जांच में वे सहयोग भी नहीं कर रहे थे। उधर, पुलिस की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिणपुरी निवासी आकिब उर्फ जावेद को हिरासत में ले लिया। जब उससे पूछताछ कर कड़ी जोड़ी गई तो पता चला कि शिकायतकर्ता वैभव सिंघल ही लूट का मास्टरमाइंड है और उसी के इशारे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। 

इसका पता चलने के बाद पुलिस ने आरोपित आकिब की निशानदेही पर वैभव सिंघल समेत कृष नेगी, राहुल व आयूष सिंघल को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा वारदात में शामिल दो नाबालिगों को भी पकड़ा। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपित वैभव सिंघल ने स्नातक तक की पढ़ाई की है और कपिल अग्रवाल नामक शख्स के पास कमीशन पर काम करता है। 

घटना के समय वह कपिल अग्रवाल से 25 लाख रुपये लेकर अपने अंकल विजय गर्ग को देने जा रहा था। जबकि दूसरा आरोपित आयूष सिंघल ​वैभव का भाई है। नाबालिगों के अलावा गिरफ्तार किसी भी आरोपी का कोई भी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: ‘रेड लाइट ऑन, गाडी ऑफ’: 26 अक्टूबर को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में एवं 2 नवम्बर को एमसीडी के सभी वार्डों में अभियान शुरू किया जाएगा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ipl 2020 top 4 team prediction list play playoff schedule IPL UAE team Record News Updates | प्ले-ऑफ में 3 टीमों की जगह लगभग पक्की, KKR समेत 5 टीमें चौथे नंबर की दौड़ में

Sat Oct 24 , 2020
4 घंटे पहले कॉपी लिंक आईपीएल सीजन-13 के लगभग 70% मैच खत्म हो चुके हैं। अब सभी 8 टीमों के सामने प्ले-ऑफ में जगह बनाने की जंग शुरू हो चुकी है। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 टीम दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग […]