Joe Biden Slams Donald Trump coronavirus response Assure Free Vaccine for All Americans; US Election 2020 | Latest News and Coverage Update | बाइडेन बोले- राष्ट्रपति बना तो हर अमेरिकी को फ्री वैक्सीन मिलेगा, ट्रम्प कोरोना पर नाकाम

  • Hindi News
  • International
  • Joe Biden Slams Donald Trump Coronavirus Response Assure Free Vaccine For All Americans; US Election 2020 | Latest News And Coverage Update

वॉशिंगटन20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कोरोनावायरस सबसे बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बचाव और सफाई की मुद्रा में हैं। डेमोक्रेट कैंडिडेट बाइडेन ने शुक्रवार को कहा- कोरोना को काबू करने के मामले में ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन पूरी तरह नाकाम साबित हुई। अगर मैं राष्ट्रपति बना तो हर अमेरिकी को मुफ्त में वैक्सीन लगाया जाएगा। भले ही उसका बीमा हो या न हो।

बाइडेन का तंज
तीसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडेन डेलावेयर के विलमिंग्टन पहुंचे। यहां रैली के दौरान कहा- ट्रम्प कहते हैं कि उन्होंने कोरोना का बखूबी मुकाबला किया। लेकिन, मैं कहता हूं कि इस मुद्दे पर वे नाकाम रहे। अगर यह कामयाबी तो है तो नाकामी कैसी होगी? इस पर हर अमेरिकी को विचार करना होगा। जब भी हमें सुरक्षित और असरदायक वैक्सीन मिलेगी। मैं वादा करता हूं कि हर अमेरिकी को इसे फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। फिर उसने बीमा कराया हो, या न कराया हो।

सरकार खरीदेगी वैक्सीन
बाइडेन ने इसी रैली में आगे कहा- मैं भरोसा दिलाता हूं कि वैक्सीन की खरीद पूरी तरह फेडरल गवर्नमेंट करेगी। जिनको जरूरत है, उनको पहले यह वैक्सीन दी जाएगी। बाइडेन ने ट्रम्प पर महामारी का मजाक उड़ाने और इसे गंभीरता से न लेने का भी आरोप लगाया। कहा- हमारे सामने बड़ा खतरा है। आने वाली सर्दियों में वायरस ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। अमेरिका को इसके लिए तैयारी करनी होही।

झूठ बोलते हैं ट्रम्प
अपने घर के करीब रैली में बाइडेन ने कहा- इस बात को कौन नकार सकता है कि अमेरिका में कोरोना से 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रपति महीनों से कह रहे हैं कि कोरोनावायरस जल्द खत्म होने वाला है, हम इस पर काबू पा लेंगे। लेकिन, ऐसा कब होगा। मैंने उनसे डिबेट में कल रात ही कहा था कि अमेरिकी कोरोना के साथ रहना भले ही न सीखें, लेकिन मरना जरूर सीख लेंगे। सरकार दो लाख लोगों को मरने से बचा सकती थी। उसने ऐसा नहीं किया। मैं अगर राष्ट्रपति बना तो कांग्रेस से कहूंगा कि सबसे पहले कोरोना से निपटने वाला बिल मेरे सामने होना चाहिए। हर राज्य में मास्क मेंडेटरी होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

3 big BJP leaders including Sushil Modi arrived at many meetings and road shows before going positive, social distancing and mask was also missing | सुशील मोदी समेत भाजपा के 3 बड़े नेता पॉजिटिव होने से पहले कई सभाओं और रोड शो में पहुंचे, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी गायब था

Sat Oct 24 , 2020
Hindi News Bihar election 3 Big BJP Leaders Including Sushil Modi Arrived At Many Meetings And Road Shows Before Going Positive, Social Distancing And Mask Was Also Missing पटना29 मिनट पहले कॉपी लिंक डिप्टी सीएम ने 17 अक्टूबर को भभुआ में एनडीए प्रत्याशी रिंकी देवी के समर्थन में रोड शो […]

You May Like