3 big BJP leaders including Sushil Modi arrived at many meetings and road shows before going positive, social distancing and mask was also missing | सुशील मोदी समेत भाजपा के 3 बड़े नेता पॉजिटिव होने से पहले कई सभाओं और रोड शो में पहुंचे, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी गायब था

  • Hindi News
  • Bihar election
  • 3 Big BJP Leaders Including Sushil Modi Arrived At Many Meetings And Road Shows Before Going Positive, Social Distancing And Mask Was Also Missing

पटना29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिप्टी सीएम ने 17 अक्टूबर को भभुआ में एनडीए प्रत्याशी रिंकी देवी के समर्थन में रोड शो किया। भीड़ में कोरोना गाइडलाइन हवा हो गई। सामान्य दिनों की तरह ही जुलूस निकाला गया।

  • भाजपा के तीन बड़े नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दैनिक भास्कर ने उनके प्लेटफार्म से की कांटेक्ट ट्रेसिंग – प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी में कोरोना का लक्षण, पटना एम्स में भर्ती होने के बाद हो रहा सेहत में सुधार

राजीव प्रताप रुड़ी और शाहनवाज हुसैन के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। एक साथ तीन बड़े नेताओं के कोरोना की चपेट में आना भाजपा के लिए कोरोना बम से कम नहीं है। सुशील मोदी ने तो ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दे दी है, लेकिन अन्य दोनों नेताओं ने खुद से कुछ नहीं बताया।

पिछले दिनों तीनों नेताओं ने ताबड़तोड़ जनससभाएं और कई रोड शो किए हैं, जिसमें ये लोग सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए। दैनिक भास्कर डिजिटल संक्रमित नेताओं की कांटेक्ट ट्रेसिंग की। ये ट्रेसिंग इन नेताओं के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से की गई पड़ताल में उनके कांटेक्ट की चेन सामने आई।

1. सुशील कुमार मोदी, डिप्टी सीएम
सुशील मोदी के फेसबुक पेज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 3 दिन पहले सुशील मोदी फारबिसगंज में एनडीए प्रत्याशी विद्यासागर केसरी की नामांकन सभा में शामिल होने गए थे। इसमें समर्थकों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिख रही है। पांच दिन पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनके साथ समर्थकों की भीड़ दिख रही है। मास्क उतारकर भाषण देते डिप्टी सीएम के पीछे समर्थकों में सोशल डिस्टेंस नहीं।

पांच दिन पहले की पोस्ट में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला के पक्ष में जनसभा की है जिसमें संबोधन के दौरान उन्हें एक बार खांसी भी आई। इसी तरह 15 अक्टूबर को जमुई विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के पक्ष में सभा किए। 14 अक्टूबर को वजीरगंज विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के पक्ष में सभा की थी, 13 अक्टूबर को रामगढ़ के एनडीए प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में सभा किए, 12 अक्टूबर को झंझारपुर में भाजपा प्रत्याशी नितीश मिश्रा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किए थे।

मोदी 15 अक्टूबर को औरंगाबाद में चुनावी जनसभा के दौरान मंच पर बिना मास्क के दिखे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया। पांव छूता प्रत्याशी काफी क्लोज कांटेक्ट में आया।

मोदी 15 अक्टूबर को औरंगाबाद में चुनावी जनसभा के दौरान मंच पर बिना मास्क के दिखे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया। पांव छूता प्रत्याशी काफी क्लोज कांटेक्ट में आया।

सुशील मोदी यहां भी हुए क्लोज कांटेक्ट
सुशील मोदी के ट्वीटर हैंडल पर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार 3 दिन पहले कटिहार, फारबिसगंज और नरपतगंज में हुई चुनावी सभा में शहनवाज हुसैन और सुशील मोदी साथ थे। 5 दिन पहले सुशील मोदी ने भभुआ में रिंकी रानी के पक्ष में रोड शो किया इसमें भीड़ के साथ फोटो ट्वीट की है। 6 दिन पहले आरा और मोहनिया में भीड़ के साथ की फोटो उन्होंने ट्वीट की है। 15 अक्टूबर को होटल चाणक्या में प्रेस कांफ्रेंस, औरंगाबाद और गुरुआ विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी राजीव नंदन के पक्ष में जनसभा, इनमें बिना मास्क के नजदीकी देखी गई।

2. राजीव प्रताप रुड़ी, सांसद
कोरोना पॉजिटिव हुए, लेकिन खुद से कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि, मीडिया में खबरें आने के बाद से ही किसी कार्यक्रम में नहीं देखे गए हैं। 5 दिन पहले रुड़ी ने अमनौर के कार्यकर्ताओं के साथ की फोटो फेसबुक पर पोस्ट की है। 6 दिन पहले सारण में नामामि गंगे परियोजना के तहत अधिकारियों के साथ बैठक में बिना मास्क के साथ है। उसी दिन सोनपुर में एक श्रद्धांजिल सभा में भी शामिल हुए हैं। 15 अक्टूबर को अमनौर, 14 अक्टूबर को छपरा की फोटो पोस्ट की है। इनमें भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है।

सांसद राजीव प्रताप रुड़ी अमनौर में अपने घर पर एक कार्यक्रम में दिखे। इसमें भीड़ से वह घिरे थे। सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं पालन नहीं हो रहा था।

सांसद राजीव प्रताप रुड़ी अमनौर में अपने घर पर एक कार्यक्रम में दिखे। इसमें भीड़ से वह घिरे थे। सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं पालन नहीं हो रहा था।

3. शहनवाज हुसैन, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, हालांकि उन्होंने खुद से इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। शाहनवाज ने 21 अक्टूबर को एक खबर पोस्ट की है, जिसमें वो मौजूद रहे। उन्होंने 20 अक्टूबर मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस की। 3 दिन पहले फारबिसगंज, पूर्णिया और कटिहार की फोटो शेयर की है। इनमें वो सुशील मोदी के साथ हैं।

शहनवाज हुसैन 19 अक्टूबर को फारबिसगंज में चुनावी सभा के दौरान मंच पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए।

शहनवाज हुसैन 19 अक्टूबर को फारबिसगंज में चुनावी सभा के दौरान मंच पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए।

कई नेताओं के बीमारी होने की चर्चा
भाजपा के कई नेताओं के बीमार होने की चर्चा है। हालांकि सुशील मोदी की तरह कोई नेता इस समय अपनी बीमारी नहीं बता रहा है। हाल ही में अरुण सिन्हा के बीमार होने की बात सामने आई थी, लेकिन वह इससे इनकार करते रहे। इसी तरह भाजपा में संगठन के एक बड़े कार्यकर्ता के बीमार होने की चर्चा है। एक मंत्री के भी बीमार होने की चर्चा है। वह किसी कार्यक्रम में नहीं दिख रहे हैं, लेकिन पुष्टि नहीं। स्वास्थ्य विभाग भी मानता है कि 80 प्रतिशत मामले बिना लक्षण वाले हैं, ऐसे में संक्रमण का नेटवर्क गंभीर हालात होने पर सामने आ सकेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Matthew McConaughey Reveals Why He Doesn't Do Romantic Comedies Any More

Sat Oct 24 , 2020
After guest starring on Sex in the City in 2000, Matthew McConaughey starred in five romantic comedies in the matter of a decade, all of which big hits. You know what I’m talking about: The Wedding Planner, How To Lose a Guy in 10 Days, Failure To Launch, Fool’s Gold […]