फर्जी प्लेसमेंट चलाकर लोगों से करता था धोखाधड़ी, महिला समेत तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली। पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने फर्जी प्लेसमेंट सर्विस के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी दीपक पुरोहित के निर्देश पर एसीपी सुदेश रंगा की देखरेख में एसएचओ अनिल शर्मा की टीम ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पप्पू कुमार, रंजीत कुमार और इन्हीं की एक महिला साथी को पकड़ा है। 

पुलिस के अनुसार, राजौरी गार्डन जे ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति ने 23 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दी थी कि उनके साथ एक प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा ठगी की गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा की उसने शकरपुर स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी से नौकरानी को काम के लिये रखा था। जिसके बदले 30,000 रुपये कमीशन के रूप में लिए गए थे। जब महिला काम करने आई तो उसने 3000 एडवांस के रूप में भी लिये, लेकिन तीन-चार दिन काम करने के बाद वह महिला गायब हो गई। जब पीड़ित ने उस एजेंसी को फोन पर बात करने की कोशिश की तो उनका नंबर बंद मिला और उसकी पूरी जानकारी भी नहीं मिल रही थी। फिर पीड़ित ने राजौरी गार्डन पुलिस को शिकायत दी। 

पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की और प्लेसमेंट एजेंसी के चलाने वालों का फोटोग्राफ और उसकी डिटेल लेकर उसके बारे में काफी लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही दूसरे प्लेसमेंट एजेंसी से भी संपर्क किया। आसपास के प्रॉमिनेंट प्रॉपर्टी डीलर को भी दिखाया और फिर शकूरपुर के पुलिस स्टेशन से भी इसके बारे में जानकारी ली। आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस, पूछताछ के बाद राजौरी गार्डन पुलिस टीम  ने इस मामले में फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले पप्पू यादव और रंजीत यादव के साथ फर्जी नौकरानी को भी ट्रैप कर लिया। जबकि चौथे आरोपित की पुलिस टीम तलाश कर रही है। 

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ डबल हेडर में आज आमने सामने होगी कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स, जानिए कैसी रहेगी PLAYING XI

यह खबर भी पढ़े: करीना ने सैफ संग शेयर की थ्रोबैक रोमांटिक तस्वीर, बोली- ‘मेरा प्यार और मैं एक्रोपोलिस पर, एथेंस 2008’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dhoni gifted T-shirt to Pandya Brothers; Fans said - Is this Dhoni's last tournament? | पंड्या ब्रदर्स को धोनी ने टी शर्ट गिफ्ट की; फैन्स बोले- क्या यह धोनी का आखिरी टूर्नामेंट है?

Sat Oct 24 , 2020
दुबई4 घंटे पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक पंड्या और क्रणाल पंड्या को अपनी जर्सी भेंट की। धोनी ने इस सीजन में 11 मैचों में 180 रन बनाए हैं। आईपीएल -13 में शुक्रवार की रात को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 विकेट से हरा दिया। […]