छपरा। जिले के मांझी थाना क्षेत्र के संत धरनी दास मठ के बगल में स्थित जंगली बाबा के मठिया के पुजारी वीरेंद्र दास को चाकू मारकर अपराधियों ने शनिवार की मध्य रात में घायल कर दिया।
घायल पुजारी को आस-पास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। चाकू मारने के कारणों का पता नहीं चला है।
टसमाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है। घायल पुजारी ने “हिन्दुस्थान समाचार” को बताया कि वह रात में अपने कमरे में सोने जा रहे थे। इसी दौरान अपराधी मठ में प्रवेश कर गए और घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि दीपावली का त्यौहार होने के कारण चारों तरफ शोरगुल हो रहा था और आतिशबाजी हो रही थी।
इसी बीच दो युवक मठ में प्रवेश कर गए और उनका कमरा खुलवा कर बाहर निकाला तथा चाकू घोंप दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि वीरेंद्र दास जंगली बाबा के मठिया के अलावा मांझी प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में भी पुजारी का काम करते हैं। वह मूल रूप से मांझी कुंवर टोला निवासी हैं। पुजारी ने बताया कि उनकी मां का देहांत हो गया था और शनिवार की रात को श्राद्ध कर्म भी था। रात में श्राद्ध कर्म खत्म होने के बाद घर से वह अपने मठिया में आ गए और अभी जगे हुए थे।
अपराधियों ने गेट खुलवा कर बाहर निकलवाया। वह कुछ समझ पाते, उसके पहले ही चाकू मारकर घायल कर दिया गया। वह शोर मचाते हुए गांव की ओर भागे, तब जाकर उनकी जान बची। स्थानीय लोगों ने पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे ।
यह खबर भी पढ़े: दिवाली के मौके पर अंकिता लोखंडे का नजर आया हॉट अंदाज, ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो