मेरठ। मिशन नारी शक्ति के तहत विभिन्न दायित्वों का निर्वाह कुछ समय के लिए छात्राओं से कराया जा रहा है। शनिवार को मेरठ में टीपीनगर थाने में एक छात्रा ने एसओ का दायित्व संभाला और एक पुराना विवाद निपटाया।
शनिवार को थाना समाधान दिवस पर श्रीमहावीर इंटर स्कूल की कुछ छात्राएं टीपी नगर थाने पहुंचीं। एसओ विजय गुप्ता ने छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। इतने में ही कक्षा 12वीं की छात्रा सुंदरी ने एसओ बनने का आग्रह किया तो विजय गुप्ता ने उन्हें कुछ देर के लिए थानाध्यक्ष का कार्यभार दे दिया।
थाना समाधान दिवस में आए मोहल्ला चंद्रशेखर कॉलोनी में दो पक्षों का सार्वजनिक गली को ऊपर से पाटने को लेकर हुए पुराने विवाद में एसओ बनी छात्रा ने दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया और उनका विवाद समाप्त कराया। छात्रा की दोनों पक्षों ने प्रशंसा की। एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि छात्राओं को थाने और पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।
यह खबर भी पढ़े: मोदी सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, मोरेटोरियम की अवधि पर नहीं करना पड़ेगा ब्याज पर ब्याज का भुगतान, देखें जरुरी गाइडलाइंस