हरिद्वार। रवन्ने में गडबड़ी पाए जाने पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने एक डंपर को सीज कर दिया है। डंपर के सीज होने से खनन माफिया में हडकंप है। चौहान शनिवार दोपहर भोगपुर जा रहे थे।
रास्ते में उन्हें खनन सामग्री ले जाता हुआ एक डंपर मिला। एसडीएम ने डंपर को रोककर उसके चालक से खनन का रवन्ना मांगा। चालक ने सुबह करीब आठ बजे का रवन्ना दिखया। चालक खनन सामग्री 12 बजे लेकर जा रहा था।
चालक से खनन ले जाने का स्थान पूछा गया तो वह उस स्थान से मात्र एक किलोमीटर दूरी पर था। सुबह 8 बजे से 12 बजे तक डंपर के कई चक्कर लगाए जा सकते हैं। एसडीएम ने रवन्ना पर्ची में अनियमितता पाए जाने पर डंपर का सीज कर दिया।
यह खबर भी पढ़े: करीना ने सैफ संग शेयर की थ्रोबैक रोमांटिक तस्वीर, बोली- ‘मेरा प्यार और मैं एक्रोपोलिस पर, एथेंस 2008’