जोधपुर। शहर के प्रतापनगर स्थित जगदंबा कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने आज सुबह घर के सामने रहने वाले पड़ौसी से झगड़े से आहत होकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को बाद में मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस बारे में परिजन की तरफ से दी जाने वाली रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पड़ौसी से भी पड़ताल में जुटी है।
एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि प्रतापनगर की जगदंबा कॉलोनी में रहने वाले 35 साल के सूरज पुत्र बुधाराम पालीवाल ने मंगलवार सुबह अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि उसके घर के सामने रहने वाले एक पड़ौसी से किसी बात लेकर बहस हुई थी। इससे संभवत: वह आहत हुआ और फंदा लगा लिया। प्रतापनगर थानाधिकारी अमित सिहाग के अनुसार मृतक अविवाहित था और तीन और भाई भी है जोकि अविवाहित है। फिलहाल मामले में पड़ताल चल रही है।
यह खबर भी पढ़े: कलाईकुंडा एयरबेस पर होगी फाइटर जेट राफेल विमान की तैनाती
यह खबर भी पढ़े: महाराष्ट्र में लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों से वसूला 28.55 करोड़ रुपए जुर्माना