गया3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो
- परिजनों के अनुसार ड्यूटी ख़त्म कर सहयोगी के साथ घर आ रहा था युवक
शहर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मानपुर टेउसा मार्ग स्थित बारा गांव के सामने बाइक सवार युवक ने बिजली के खम्भे में टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को जख्मी हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान अतरी थाना अंतर्गत महाचक के रहनेवाले प्यारे राम के 28 वर्षीय बेटा मुकेश कुमार के रूप में किया गया।
मौके पर पहुंचे एएसआई राज किशोर प्रसाद ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवकों को पुलिस अस्पताल ले गई। पर उनमें से एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मोके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया। दूसरा युवक चूंकि बेहोश है, इस वजह से उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
इस सम्बन्ध में मृतक के परिजनों ने बताया कि हादसे में मारा गया युवक डिलीवरी वैन चलाता था। ड्यूटी खत्म कर अपने अन्य सहयोगी के साथ गांव जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया