जयपुर/ नाबालिग बच्चे से कुकर्म करने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार

जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए तीन माह से फरार नाबालिग बच्चे से कुकर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। वारदात के आरोपित अपने परिवार सहित फरार हो गया था और पुलिस द्वारा पकडे जाने के डर से अपने गांव नही जाकर हरियाणा मे गुडगांव जिले मे अपने नाम पता बदल कर किराए के मकान में रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने  तीन माह से फरार नाबालिग बच्चे से कुकर्म करने वाले आरोपित शादाब (24)निवासी गांव तिसमू जानसढ जिला मुजफ्फर नगर उतर प्रदेश हाल बिसातियों का मौहल्ला बगरू को मानेसरबास गांव चौराहा गुडगांव हरियाणा से दस्तायाब कर गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि 23 जुलाई को पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसके 12 साल का लडका जो कैनरा बैक के पास पतासी खाने के लिए खडा था। उसी समय शादाब उसके लडके के पास आया तथा घर छोडने की बात कह कर अपनी बाइक पर बिठा कर जेसीबी सर्किल के पास सुनसान जगह पर ले जाकर जबरदस्ती उसके साथ कुकर्म किया और किसी को नही बताने की धमकी दी।। जिसके बाद नाबालिग बच्चे ने इस बारे में अपने परिजनों को बताई तो वह थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। 

मामला दर्ज होने के बाद आरोपित परिवार सहित फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया गया। जिस पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा के मानेसरबास गांव चौराहा गुडगांव हरियाणा में एक युवक नाम और पता बदल रहे रहा था। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपिता को दस्तायाब किया गया। पूछताछ में सामने आया कि पुलिस से पकडे जाने के डर से अपने गांव उतरप्रदेश नही जाकर अपने परिवार सहित अपने नाम पते बदल कर मानेसरबास में किराये का मकान लेकर रहने लगा था। 

यह खबर भी पढ़े: किम शर्मा ने बिकिनी फोटो की शेयर, एक्स ब्वॉयफ्रेंड युवराज सिंह ने लिखा- गांव बसा नहीं और बस्ता लेकर पहुंच गईं मैडम

यह खबर भी पढ़े: Rajasthan Police Recruitment 2020: आज दोपहर 2 बजे इस वेबसाइट से पता करें आपका एग्जाम सेंटर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020, RCB Vs CSK - RR Vs MI Head To Head Record; Predicted Playing DREAM11, IPL Match Preview Update | पहले धोनी और कोहली की टीमें आमने-सामने, शाम को राजस्थान-मुंबई के बीच मुकाबला

Sun Oct 25 , 2020
2 घंटे पहले कॉपी लिंक आईपीएल के 13वें सीजन में रविवार को डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) है। पहले दुबई में दोपहर 3:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद शाम 7:30 बजे अबु धाबी में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस […]