औरैया। जनपद के रुरुगंज चौकी क्षेत्र के साहूपुर निवासी बालकराम पुत्र चेतराम पाल उम्र 64 वर्ष खेतों पर काम करने के बाद दीपावली पर्व की खरीददारी करने के लिए बिधूना जा रहा था, तभी पशुआ गांव के निकट पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार युवकों ने बालकराम की गाड़ी में टक्कर मार दी।
बाइक समेत घायल कापी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। राहगीरों ने मोबाइल फोन के जरिये स्वजनों को सूचना दी। मौके पर पहुचे पुत्र सतीश द्वारा घायल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर उन्हें कानपुर रिफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे घायल बालकराम पाल ने दम तोड़ दिया।
मौत की खबर सुनकर गाव में कोहराम मच गया। देर रात तक मृतक का शव घर पहुचने की उम्मीद है। जबकि दूसरी बाइक सवारों का पता ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है। पुलिस घटना की जानकारी होने से इंकार कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: धनवंतरि जयंती पर पीएम मोदी का गुजरात को एक और तोहफा, जामनगर के आयुर्वेद विश्वविद्यालय का किया लोकार्पण