कोलकाता। पारिवारिक समस्या को लेकर पत्नी और बेटी से विवाद होने के बाद एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी है। उसकी पहचान तपन मंडल (46) के तौर पर हुई है। वह कोलकाता के रीजेंट पार्क थाना अंतर्गत पश्चिम आनंदपल्ली का रहने वाला था।
इस बारे में एसएसडी डिवीजन के उपायुक्त आईपीएस रसीद मुनीर खान ने रविवार को बताया कि सुबह 5:30 बजे के करीब थाने में फोन कर सूचना दी गई थी कि उक्त व्यक्ति खुद को कमरे में बंद कर खुदकुशी कर रहा है। बिना देरी किए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अंदर से बंद दरवाजे को तोड़ा तो देखा कि उसने रस्सी के सहारे फांसी लगा ली है। उसे उतारकर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान 8:30 बजे उसने दम तोड़ दिया।
जांच में पता चला है कि शनिवार रात पारिवारिक विवाद को लेकर उसकी पत्नी और बेटी के साथ लड़ाई हुई थी। इसी से आहत होकर उसने खुदकुशी की। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घर वालों से पूछताछ जारी है।
यह खबर भी पढ़े: राधिका आप्टे ने किया खुलासा, बोलीं- मैंने केवल वीजा के लिए शादी की और मुझे इसमें ज्यादा विश्वास भी नहीं…
यह खबर भी पढ़े: चीन की किसी भी चाल को कामयाब नहीं होने देगा भारत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ड्रेगन को दी कड़ी चेतावनी