झाबुआ। प्रेम अंधा होता है और इसी प्रेम के चक्कर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला झाबुआ जिले की पिटोल चौकी के अंतर्गत 28 अगस्त 2020 का है।
जानकारी के अनुसार पिटोल चौकी में सुबह 7 बजे सूचना मिली की सोम सिंह पुत्र छगन को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। पिटोल चौकी प्रभारी हिरूसिंह रावत और अन्य जवान अस्पताल पहुंचे, जब अस्पताल में बताया गया कि सोमसिंह रात को शौच करने के लिए बाहर गया था और कहीं गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी को मामला संदेहास्पद लगा और मामला दर्ज कर उन्होंने मामले की पड़ताल की।
पुलिस ने मृतक की पत्नी से प्रारंभिक पूछताछ की उसके बाद पुलिस को मामले पर शंका और गहरा गई जब पत्नी से सख्ती से पूछताछ की गई तो मामले का चैंकाने वाला खुलासा हुआ। पत्नी ने बताया कि उसका पति मजदूरी के लिए गुजरात गया था, जहां से अपने दोस्त के साथ उसे पैसे भी भेजता रहता था। इसी बीच पत्नी और दोस्त के बीच प्रेम प्रसंग चल पड़ा, लेकिन लॉकडाउन के कारण पति वापस आ गया और प्रेमी और प्रेमिका के बीच यही दीवार दोनों बर्दाश्त नहीं कर पाए और आखिरकर योजनाबद्ध रूप से पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए झाबुआ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले में 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें मृतक की पत्नी, उसका प्रेमी पत्नी की बहन और दो अन्य आरोपित हैं जिन्हें सुपारी दी गई थी।
अंधे कत्ल की कहानी..
अंधे कत्ल के मामले की भी अजीब कहानी है। सोमसिंह गुजरात में मजदूरी करता था और पैसे अपने दोस्त लक्ष्मण को भेजता था लक्ष्मण पैसे सोमसिह की पत्नि को देने घर जाता था इसी के चलते दोनों की बीच प्रेम प्रसंग हो गया, लेकिन कोरोना के चलते सोमसिंह वापस आ गया। इधर सोमसिंह पत्नि और प्रेमी के मिलन में दीवार बन गया इसी के चलते कस्सूबाई ने प्रेमी लक्ष्मण को बोला की या तो मुझे ले जाओ नहीं तो इसे रास्ते से हटा दो। इसी को लेकर कस्सूबाई और लक्ष्मण के साथ कस्सूबाई की बहन ने प्लानिंग कर दाहोद के अन्य दो लोगों को पचास हजार में सुपारी दी और 28 अगस्त की रात को आरोपितों ने घर में घुसकर सोमसिह का गला दबा कर हत्या कर दी और शव को बाहर फेंक दिया।
इनको किया गिरफ्तार
कस्सूबाई पति सोमसिंह निवासी बावडी, लक्ष्मण पुत्र झितरा बबेरिया (32) निवासी बावडी, बडी दीतू बाई स्व. तडिया भाभोर (45) निवासी भम्बोरीजिला दाहोद, दिनेश पुत्र नाना भाबोर (40)निवासी ग्राम भम्बोरी कतवारा, रसूल पुत्र खुनजी निनामा (35)निवासी ग्राम मंडावा थाना दाहोद को गिरफ्तार किया।
यह खबर भी पढ़े: घुसपैठ में नाकाम चीन ने दर्ज कराया विरोध, कहा- भारत ने किया एलएसी का उल्लंघन
यह खबर भी पढ़े: JEE-NEET परीक्षा आयोजन पर बोले राहुल, देश का भविष्य खतरे में डाल रही सरकार