सोनीपत। दो माह पहले आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर अपनी पत्नी के साथ गांव कुमासपुर के पास स्थित ओमेक्स सिटी के बीपीएल फ्लैट में रह रहे युवक की फंदे पर लटकाकर हत्या किए जाने का मामला आया है। पुलिस ने युवती के पिता समेत छह सदस्यों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिल्ली के गांव टिकरी खुर्द निवासी महावीर सिंह ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि उसका बेटा नीरज अमेजन कंपनी मुरथल में डिलीवरी ब्वाय का काम करता था। उसके बेटे ने दो माह पहले गांव बंदेपुर निवासी राज सिंह की बेटी रीना से आर्य समाज मंदिर, दिल्ली में प्रेम विवाह कर लिया था। शनिवार देर शाम उसे सूचना मिली कि नीरज का शव फंदे पर लटका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
रविवार को पुलिस ने समान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मृतक के पिता महावीर के बयान पर रीना के पिता राज के साथ ही उनके परिवार की सुनीता, विध्या, भानू, भानू की पत्नी बीनू व कलो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या की सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। साथ ही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मामले से जुड़े कई तथ्य सामने आएंगे। थाना मुरथल, जांच अधिकारी, कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रेम विवाह करने वाले युवक का शव फ्लैट के अंदर फंदे पर लटका मिला है। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। युवक के पिता ने युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिस पर छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम व एफएसएल की रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़े: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डिजिटल माध्यम से किया पंचनद सेवा सदन का शिलान्यास