घर के लोगों को बेहोश कर माल ले उड़ी नौकरानी

राजगढ़। जिले के पचोर कस्बे में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। व्यापारी राम गोयल के पूरे परिवार को खाने में बेहोशी की दवा खिलाकर नौकरानी कीमती सामान पर हाथ साफ कर गई। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि नौकरानी ने कुल कितनी कीमत के माल पर हाथ साफ किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी राम गोयल की बेटी दिल्ली में पढ़ती है, जिसकी देखभाल के लिए उन्होंने एक नेपाली युवती को रखा है। बीते दिनों गोयल की बेटी जब बेटी पचोर आई,  तो वह नौकरानी को भी अपने साथ लेकर आई थी।

मंगलवार रात में सभी ने एक साथ खाना खाया और इसके बाद परिवार के सभी लोग रात में बेहोश हो गए। घटना का पता उस समय लगा,  जब बुधवार सुबह घर नौकर आया और उसने देखा कि सभी बेहोश हैं और घर का सामान बिखरा पड़ा था। घर के गेट भी खुले हुए थे। पचोर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नौकरानी पर संदेह की वजह यह है कि घटना के बाद से वह भी लापता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Air India to send section of employees on leave without pay to stem losses

Thu Jul 16 , 2020
“AI needs some kind of non-equity support from the government to stride over the current financial stress,” a senior AI official told FE. With losses further mounting in the aftermath of Covid-19 outbreak, Air India has decided to send some unspecified number of employees on ‘leave without pay’, mirroring a […]