कुख्यात आशू जाट गैंग का 15 हजार के इनामी समेत तीन लुटेरे गिरफतार

गाजियाबाद। अंतरराज्यीय बदमाश आशू जाट के एक साथ को कविनगर पुलिस ने गिरफतार किया है। उसकी गिरफतारी पर 15 हजार का इनाम घोषित था। इसके अलावा कविनगर पुलिस ने ही एनसीआर में सक्रिय दो अन्य लुटेरों को भी दबोचा है। जिनके खिलाफ पुलिस में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने शनिवार को बताया कि कविनगर पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से  कुख्यात अपराधी फैजान को गिरफतार किया है। वह जवाहर नगर साहिबाबाद में रहता है और कुख्यात बदमाश आशू जाट गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

उन्होंने बताया कि उसने आशु जाट,नाजिम व उमेश के साथ मिलकर कविनगर थाना क्षेत्र से 14 जनवरी 2020 को व्यक्ति की कार में टक्कर मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसी तरह उसने आशु जाट के साथ मिलकर छह अक्टूबर 2019 को चिरंजीव विहार में व्यवसायी शंभू को गोली मारी थी। उसकी गिरफतारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद की है। इसके अलावा कविनगर पुलिस ने ही पछादा तालाब कोतवाली निवासी महेश व बालू पुरा निवासी रितिक को गिरफतार किया है। ये दोनों शातिर लुटेरे हैं।

यह खबर भी पढ़े: चीनी सेना ने किबिथू के कवाई इलाके में भारतीय सेना को सौंपे पांचों अरुणाचली युवक

यह खबर भी पढ़े: BSF ने पाकिस्तान की साजिश को किया बेनकाब, भारत-पाक सीमा पर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Yono to come in handy while setting up Bharat Craft: SBI chairman Rajnish Kumar

Sun Sep 13 , 2020
The digital transformation in SBI has been on for some time and the Yono platform will celebrate its third anniversary in November. State Bank of India (SBI) chairman Rajnish Kumar said on Wednesday the Yono app has equipped it with significant data that would help run the business-to-business (B2B) portal […]