जोधपुर। शहर के अंदरूनी क्षेत्र आमली का बास में रहने वाली एक अध्यापिका को ओएलएक्स पर फ्रीज और एसी पसंद आना भारी पड़ गया। झांसे मेें आई अध्यापिका को शातिर ने 20 हजार की चपत लगा दी। अब फोन बंद कर बैठा है। शातिर ने खुद को फौजी होना बताया। सदर बाजार पुलिस इसकी जांच में जुटी है। रात को पीडि़ता थाने पहुंची।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि आमली का बास सांझी का मंदिर घोडो का चौक क्षेत्र में रहने वाली निजी स्कूल की अध्यापिका पूर्णिमा सुराणा पत्नी सुरेन्द्र सुराणा ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने 20 जुलाई को ओएलएक्स पर एक जोराराम फौजी के नाम से डाली गई सस्ते में एसी व फ्रीज बेचने की सूचना पर उससे संपर्क किया।
तब उसने कहा कि उसका ट्रांसफर हो गया है और उसको उक्त सामान बेचना है। इस पर अध्यापिका ने विश्वास करके उसके बताए अकाउंट में 20 हजार रूपये की नकदी ऑन लाइन जमा करा दी। मगर ना तो उसके पास फ्रीज पहुंचा और ना ही एसी। बाद में शातिर ने अपना फोन ही बंद कर दिया। पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज तफ्तीश आरंभ की है।
यह खबर भी पढ़े: लगातार दूसरे दिन तेजी जारी, सोना 50,000 के पार, चांदी भी 60,000 के करीब
यह खबर भी पढ़े: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत