हथियार के बल पर गाड़ी लूटने का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

सोनीपत। थाना कुण्डली की पुलिस ने हथियार के बल पर गाड़ी लूटने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ पेठा निवासी रसोई जिला सोनीपत का रहने वाला है। रणजीत सिंह निवासी पुरखास हाल अंसल सिटी कुंडली ने पुलिस को शिकायत दी थी कि नाम पता नामालूम युवकों ने हथियार के बल पर अंसल सिटी कुण्डली की सीमा से मेरी क्रेटा गाड़ी छीनकर ले गये है। इस घटना का उक्त रणजीत सिंह के बयान पर मुकद्दमा दर्ज किया। अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी राकेश उर्फ पेठा रसोई को गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अन्जाम दिया था। लूटी गई क्रेटा गाड़ी, घटना में प्रयुक्त हथियार को पहले ही यूपी की सीमा से बरामद कर लिया गया था। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

यह खबर भी पढ़े: आगरा में महिला डॉक्टर की हत्या का खुलासा, शादी से इनकार करने पर साथी डॉक्टर ने ही उतारा मौत के घाट

यह खबर भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लगाई गई नौकाएं नहीं हो क्षतिग्रस्त



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former West Indies captain Daren Sammy spoken to Ishant Sharma and cleared the air with him over Sharma's use of a derogatory nickname | डैरेन सैमी ने इशांत शर्मा से बात की, कहा- उनके खिलाफ कोई नाराजगी नहीं, अब भी उन्हें भाई मानता हूं

Fri Aug 21 , 2020
Hindi News Sports Cricket Former West Indies Captain Daren Sammy Spoken To Ishant Sharma And Cleared The Air With Him Over Sharma’s Use Of A Derogatory Nickname 14 घंटे पहले कॉपी लिंक डैरेन सैमी (बाएं) और इशांत शर्मा 2013 में आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। तब इस […]