अलीगढ़। पिसावा थाना के गांव सहजपुरा में घर के बरामदे में सो रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने देर रात हत्या कर दी । घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह परिवार को हुई तो पुलिस को सूचित किया।
सहजपुरा गांव में रहने वाला मामराज का 28 वर्षीय पुत्र सोनू का घर के बरामदे से खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी पर परिवार के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इधर सोनू के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की। सोनू के सिर पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक सोनू चार भाईयों में सबसे छोटा था। जो गांव से बाहर नलकूप पर बने मकान में रहकर खेती बाड़ी करता था। जबकि अन्य भाई गांव में रहते थे।
उसका गांव के ही एक व्यक्ति से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि सोनू को शराब पिलाने के बाद हत्या की गई है। पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर शराब, बियर की बोतल व ग्लास पड़े मिले हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सभी पहुलाओं पर जांच की जा रही हैं।
यह खबर भी पढ़े: तो क्या 5G सर्विस शुरू करने जा रहा है Jio? मुकेश अंबानी ने किया ये बड़ा ऐलान
यह खबर भी पढ़े: शुगर जैसी गंभीर बीमारी से पाना है छुटकारा तो रात को सोते समय पैर के तलवे पर बांधे ये पत्ता…