सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

फतेहपुर। जिले में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मचारी ने अपने आवास के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं परिजनों ने सीएससी के अधिकारियों द्वारा मृतक पर अधिक काम करने का अनावश्यक दबाव डाला गया जिसके चलते सफाईकर्मी ने आत्महत्या करने के लिए विवश हुआ।

 जानकारी के अनुसार बिन्दकी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सफाई कर्मचारी नरेश कुमार(45) पुत्र गेंदालाल कई वर्षों से तैनात था। उसका शव आवास में कमरे के अंदर छत में लगे पंखे से लटकता पाया गया तो परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। 

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में शव को फांसी के फंदे से उतार कर घर से बाहर निकाला गया। उधर परिजनों तथा शुभचिंतकों में भी हड़कंप मच गया। बताते चलें कि नरेश कुमार का परिवार वर्तमान में फतेहपुर शहर के तुराबअली का पुरवा मोहल्ले में अपने मकान में रहता है। फिलहाल नरेश यहां पर अकेले रह रहे था। 

वहीं मृतक सफाई कर्मचारी के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार काम का दबाव बनाया जाता था जबकि नरेश का स्वास्थ्य सही नहीं रहता था। कई बार छुट्टी भी मांगी लेकिन अधिकारियों ने उसे छुट्टी दी जिसके चलते वह आत्महत्या करने के लिए विवश हुआ। हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

कोतवाल सतेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुरूप अग्रिम जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

यह खबर भी पढ़े: तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के पुणे शेड्यूल की शूटिंग नवंबर में होगी शुरू

यह खबर भी पढ़े: भारत ने 34 साल बाद अरुणाचल में चीन को दी मात, 8 माह तक दोनों देशों की सेनाएं रही थीं आमने-सामने



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 KKR VS KXIP Latest Photos Kolkata Knight Riders Vs Kings XI Punjab latest updates Preity Zinta photos | किंग्स की लकी चार्म साबित हुईं प्रिटी, 100 रन की पार्टनरशिप कर गेल-मनदीप ने दिलाई जीत

Tue Oct 27 , 2020
शारजाह3 घंटे पहले कॉपी लिंक IPL के 13वें सीजन में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। टीम की मालकिन प्रिटी जिंटा अपनी टीम के लिए लकी चार्म साबित हुईं। सीजन की शुरुआत में लगातार 5 मैच हारने वाली पंजाब लगातार 5 […]