सोलन। जिले अंतर्गत कसौली की युवती ने शादी का झांसा देकर युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला पुलिस में दर्ज करवाया है। युवती ने दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि उसके पिता कसौली सीआरआई में काम करते हैं। तथा सीआरआई में ही सुमित नामक युवक भी नर्सिंग लाइन में कार्यरत है। उसके साथ इसकी जान पहचान हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इसी दौरान दोनों के बीच करीब छ माह से शारीरिक सम्बन्ध भी हो गए। जिस पर युवती ने युवक को शादी करने को कहा, लेकिन युवक इसे टालता रहा।
युवक सुमित ने पीड़िता को अपने एक दोस्त नवीन के कमरे में सोमवार को बुलाया। जहां उसने इसके साथ अनैतिक कार्य किया। साथ ही मारपीट भी की और शादी करने से इनकार कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपी सुमित कुमार (27) मकान न० 1119/1 संजय कालोनी रोहतक हरियाणा का स्थाई निवासी है। जो फिलहाल केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में कार्यरत है। इसके विरुद्ध भादस के तहत 323 व 376 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे आगामी पूछताछ की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश वेबिनार को मुख्यमंत्री चौहान ने किया संबोधित