छात्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ गिरफ्तार

फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने बल्लभगढ़ एरिया में गोली मारकर छात्रा की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान तौसीफ पुत्र जाकिर निवासी कबीर नगर, सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई है। वहीं दूसरे आरोपी रेहान निवासी रीवासन जिला मेवात को भी अभी-अभी उसके गांव से राउंडअप कर लिया है। बता दें कि मामला बल्लभगढ़ एरिया का है। 26 अक्टूबर 2020 मृतक लडक़ी के भाई नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम 20 वर्षीय उसकी बहन अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर निकली थी थोड़ी दूर चलने पर उपरोक्त आरोपी ने लडक़ी को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया, मृतक लडक़ी द्वारा विरोध करने पर आरोपी लडक़ी को गोली मारकर अपने एक अन्य साथी सहित कार में फरार हो गया था।

जिस पर आरोपीयों के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामला पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से क्राइम ब्रांच की 10 टीमों को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए थे। जिस पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा फरीदाबाद से पलवल एवं मेवात तक चलाए गए 5 घंटे के ऑपरेशन के दौरान आरोपी को धर दबोचा गया है। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी फरीदाबाद से वारदात को अंजाम देकर पलवल होते हुए मेवात नूहं चला गया था। 

उन्होंने बताया कि आरोपी वर्ष 2018 में भी लडक़ी को अपने साथ ले गया था जिस पर मामला थाना सिटी बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपी तौसीफ की उम्र 21 वर्ष है, आरोपी फिजियोथैरेपिस्ट का कोर्स कर रहा है जोकि थर्ड ईयर में है। वारदात शामिल  दूसरा  आरोपी रेहान निवासी रेवासन मेवात का रहने वाला है आरोपी तौसीफ का दोस्त है। सिंह ने बताया कि आरोपी के दोस्त रेहान को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा क्राइम ब्रांच की 10 टीमें पीछे लगी हुई हैं। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में एसआईटी टीम भी गठित की गई है जिसका इंचार्ज राजपत्रित अधिकारी होगा। पुलिस पीडि़त परिवार के साथ है आरोपी के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य कई तरह के गुप्ता साक्ष्य पुलिस के पास हैं जिनके आधार पर कोर्ट में अच्छी पैरवी कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। आज पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान आरोपियों से हथियार, गाड़ी इत्यादि बरामद की जाएगी और वारदात के कारण के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

यह खबर भी पढ़े: श्रीनगर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में आतंकी ढ़ेर, एक ने किया आत्मसमर्पण

यह खबर भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और सांसद सुनील तटकरे कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की अपील



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI and selectors' message confusing | बीसीसीआई और सिलेक्टर्स का संदेश भ्रमित करने वाला

Wed Oct 28 , 2020
दुबई9 मिनट पहले कॉपी लिंक चंद्रेश नारायणन। कई खिलाड़ी भुला दिए गए बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई टीम के बारे में आप कम्यूनिकेशन को स्पष्ट और साफ करने की जरूरत है। रोहित और इशांत के बारे में सिर्फ एक लाइन में जानकारी दी गई। रोहित जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी […]