Bihar phase 2 polls: 502 candidates face criminal charges, Patna News in Hindi

1 of 1

Bihar phase 2 polls: 502 candidates face criminal charges - Patna News in Hindi




पटना। जैसा कि राजनीतिक दल बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए कमर कसने लगे हैं, ऐसे में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सबसे अधिक दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे चरण में चुनावी मैदान में उतरे 1,463 उम्मीदवारों में से 502 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन 502 उम्मीदवारों में से 389 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

राजद ने दूसरे चरण में 56 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें से 36 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 28 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दागी उम्मीदवारों में दूसरे नंबर पर भाजपा के उम्मीदवार हैं। पार्टी के 46 में से 29 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले और 20 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट में आगे खुलासा हुआ है कि जद-यू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे 43 उम्मीदवारों में से 20 दागी हैं और उनमें से 15 गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के 24 उम्मीदवारों में से 14 आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं, जबकि उनमें से 10 गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं और लोजपा के 52 उम्मीदवारों में से 24 गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।

वहीं एडीआर की रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 1,463 में से 495 उम्मीदवारों की संपत्ति लाखों में है।

राज्य में दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को होने वाला है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Borat 2's Rudy Giuliani Scene Nearly Fell Apart Due To Technical Difficulties

Wed Oct 28 , 2020
Can you even imagine the perfect terror that he experienced at that moment? His blood must have turned ice cold in an instant. Not only was the fate of Borat 2‘s big climax at stake, but he also had to feel responsibility for the safety of the young woman who […]

You May Like