कानपुर। उत्तर प्रदेश में 6 साल की मासूम बच्ची की बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है। मामला कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र से सामने आ रहा है जहां 6 वर्ष की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई। घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव निवासी करन संखवार की 6 वर्ष की बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई।
इतना ही नहीं हत्यारा बच्ची के दोनों फेफड़े निकालकर ले गया। बच्ची का शव नग्न अवस्था में सोमवार सुबह गांव के पास मिला। यह खौफनाक वारदात शनिवार को दिवाली के दिन हुई। बताया जा रहा है कि तांत्रिक द्वारा मासूम बच्ची की हत्या की गई है।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आरोपी का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर गांव वालों से पूछताछ कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
यह खबर भी पढ़े: दुनियाभर में कोहराम मचा रहा है कोरोना, अब तक लील चुका है 13 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी
यह खबर भी पढ़े: संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान राजनयिक के साथ किया ऐसा काम