वाराणसी। छोटा लालपुर स्थित मस्जिद के पास शनिवार को अपने दोस्त के घर आये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
शाहिद इकबाल उर्फ मुन्ने खां (44) को पड़ोसी फरीद उर्फ जुगनू ने गोली मार दी। जब तक लोग जुटते जुगनू मौके से भाग निकला। पुलिस को सूचना देकर लोग मुन्ने खां को जब तक अस्पताल ले जाते उसने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक, एसपी सिटी विकास चंद्र पाठक, सीओ कैंट, थाना प्रभारी सदल बल मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये। घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है।
पुलिस वारदात स्थल के आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर के गिरफ्तारी में जुट गई है। सूत्रों ने बताया कि हमलावर फरीद के पिता मजीद की बीस साल पहले गोली मारी गई थी। इसमें मुन्ने खां का नाम आया था। माना जा रहा है कि इसी दुश्मनी में फरीद ने मुन्ने को गोली मार मौत के घाट उतार दिया।
यह खबर भी पढ़े: 35 किलो खाना अकेले ही चट कर जाता था यह पेटू बादशाह, डाइट के बारे जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
यह खबर भी पढ़े: एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देंगी अंकिता लोखंडे, अवॉर्ड फंक्शन में करेगी एक्टर की मेमोरीज को री-क्रिएट