Us Election 2020 Is The Most Expensive In History And Expected To Cost 14 Billion Dollar – अमेरिका चुनाव: इतिहास के सबसे महंगे चुनाव पर 14 अरब डॉलर खर्च का अनुमान

अमेरिका में इस वर्ष हो रहा राष्ट्रपति चुनाव देश के इतिहास का सबसे महंगा चुनाव बनने जा रहा है। इस चुनाव में पिछले राष्ट्रपति चुनाव के मुकाबले दोगुनी राशि खर्च होने का अनुमान है। इस बार करीब 14 अरब डॉलर खर्च होने की अनुमान है। शोध समूह ‘द सेंटर फॉर रेस्पॉनसिव पॉलिटिक्स’ ने कहा कि मतदान से पहले के आखिरी महीने में राजनीतिक चंदे में भारी वृद्धि हुई है।

शोध समूह के मुताबिक, इस राजनीतिक चंदे में भारी बढ़ोतरी की वजह से इस चुनाव में जो 11 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान लगाया गया था, वह पीछे छूट गया है। अनुमान है कि चुनाव में खर्च के पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं।

समूह के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन अमेरिकी इतिहास के पहले प्रत्याशी होंगे जिन्होंने दानकर्ताओं से एक अरब डॉलर की राशि प्राप्त की। उनके प्रचार अभियान को 14 अक्तूबर को 93.8 करोड़ डॉलर मिले हैं जिससे रिपब्लिकन पार्टी के खेमे में उत्सुकता बढ़ती जा रही है।

दरअसल, ट्रंप के कार्यकर्ताओं ने दानदाताओं से अब तक सिर्फ 59.6 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है जो बिडेन से लगभग आधी है। शोध समूह ने कहा, इस बार अरबपति हो या आम अमेरिकी, सभी ने काफी दान किया है। जबकि महिलाओं ने इस बार दान देने का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

चरमपंथी ने दी ट्रंप, ओबामा को धमकी : एफबीआई

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने कहा है कि मिशिगन के गवर्नर को अगवा करने की साजिश रचने वाले एक शख्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा बिल क्लिंटन जैसी शख्सियतों को ऑनलाइन धमकी देने वाली टिप्पणियां की हैं।

एफबीआई के विशेष एजेंट क्रिस्टोफर लांग ने संघीय अदालत में कहा कि धमकी देने वाला डेलावर निवासी बैरी क्रॉफ्ट है। वह चरमपंथी अर्द्धसैनिक समूह के छह कथित सदस्यों में से एक है। 

बिडेन पर लगे गंभीर आरोप छुपा रहा मीडिया : ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप  ने मुख्यधारा की मीडिया और सोशल मीडिया कंपनियों पर उनके प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे अमेरिका में प्रेस के दमन जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। एरिजोना की रैली में उन्होंने कहा, मीडिया बिडेन और उनके परिवार के खिलाफ नहीं लिखना चाहता। ट्रंप का इशारा जो बिडेन के बेटे हंटर के खिलाफ लगे आरोपों की ओर था। 

बिडेन ने कहा, नहीं करेंगे झूठे वादे

डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बिडेन ने कोरोना महामारी पर ट्रंप को एक बार फिर घेरते हुए कहा कि वे इस चुनाव में किसी भी तरह के ऐसे झूठे वादे नहीं करेंगे कि यह संकट दूर हो जाएगा। उन्होंने ट्रंप को इस महामारी से निपटने में नाकाम बताया। वे पहले भी इस मामले में ट्रंप पर निशाना साध चुके हैं। 3 नवंबर को चुनाव से पहले महामारी को लेकर अमेरिकी राजनीति गरमाई हुई है।

मुझे गर्व है कि मैं एक देशभक्त हूं : हैरिस

डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा, उन्हें गर्व है कि वे एक ऐसी अमेरिकी हैं, जो अपने देश से प्रेम करती हैं। हैरिस ने रिपब्लिकनों के उस आरोप को खारिज किया जिसमें उन्हें समाजवादी एजेंडा प्रचारित करने वाला बताया गया था। उन्होंने टक्सन में आयोजित एक रैली के दौरान कहा कि सब कुछ दांव पर लगा है और मेरे मूल्य मुझे एक देशभक्त बनाते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Emergency landing of Manoj Tiwari helicopter in Patna, Patna News in Hindi

Fri Oct 30 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 3:02 PM पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी के चुनाव प्रचार के लिए जाने के क्रम में उनके हेलीकॉप्टर में गुरुवार को तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पटना हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैडिंग करनी पड़ी। इस क्रम […]

You May Like