सिलीगुड़ी। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने जंक्शन इलाके से लगभग तीन किलो सोने के बिस्कुट के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम यूसुफ और मिदलाज हैं। दोनों आरोपित केरल के निवासी है। आरोपितों के पास से डीआरआई ने एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है।
डीआरआई के अनुसार बीती रात ख़ुफ़िया सूचना पर सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाया गया। इस दौरान आ रहे एक वाहन को रोक कर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान वाहन के सीट के नीचे से 36 सोने के बिस्कुट बरामद किये गये।
बरामद सोने के बिस्कुट का वजन लगभग 2 किलो 985 ग्राम है जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 57 लाख रुपये है। आरोपित सोने की खेफ को इंडो-म्यांमार सीमा से तस्करी के उद्देश्य से सिलीगुड़ी लेकर पंहुचा था। दोनों आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड में लेने की अपील किया गया है।
यह खबर भी पढ़े: जयपुर: पिंक स्क्वायर मॉल के ट्रायल रूम कपड़े बदल रही थी लड़की, शोरूम कर्मचारी ने मोबाइल से खींचें आपत्तिजनक फोटो
यह खबर भी पढ़े: Chhath Geet 2020: अक्षरा सिंह का नया छठ गीत ‘बनवले रहिह सुहाग’ रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल