शाहजहांपुर। तिलहर पुलिस ने राजीव हत्याकांड में वांछित छह हत्यारोपितो को अवैध असलाहों व लाठी डंडों के साथ गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि बीते मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव राजूपुर निवासी राजीव कुमार की हत्या कर दी गई थी। मामले में खिरियामल आदि गांव के करीब 14 लोगो समेत 3 अज्ञात लोगों खिलाफ हत्या, जानलेवा हमले आदि गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस हत्यारोपितो को तलाश रही थी।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, मामले में मुख्य आरोपित खिरियामल निवासी राजीव, वीरेश, टोनू, मोनू, निजामपुर निवासी मुकेश तथा मदनापुर क्षेत्र के गांव सैजनापुर निवासी विजय सिंह को पुलिस ने शनिवार अपरान्ह कछियानी खेडा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपितो के कब्जे से पुलिस को चार तमंचे व कारतूस, लोहे की रोड तथा डंडे बरामद हुए है।
यह खबर भी पढ़े: माल्या ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय से लगाई गुहार