जिस्म के कारोबार पर चला पुलिस का डंडा, दो लड़कियों के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

बेगूसराय। लॉकडाउन के कारण हर किसी का काम धंधा बंद हो चुका है, लोग एक दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज कर रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लेकिन सेक्स वर्करों पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, उनका धंधा जोर-शोर से चल रहा है तथा लोग कोरोना से डरे बगैर जिस्मफरोशी के इस बाजार में सरेआम जा रहे हैं। 

सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और जिस्मफरोशी के बाजार से दो लड़कियों और एक धंधेबाज को गिरफ्तार लिया। मामला बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र में स्थित चर्चित रेड लाइट एरिया नदैल घाट का है। बताया जा रहा है कि एसपी अवकाश कुमार को सूचना मिली थी कि बखरी के इस रेड लाइट एरिया में लॉकडाउन में भी जिस्मफरोशी का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने बखरी डीएसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया । इसी निर्देश के आलोक में डीएसपी ने बखरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान और परिहारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर को बड़ी संख्या में पुलिस के साथ छापेमारी करने का आदेश दिया। 

शनिवार की देर रात पुलिस ने जब उस रेड लाइट एरिया में छापा मारा तो दो लड़कियां तथा एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। मौके पर कमरे से बड़ी मात्रा में जिस्मफरोशी से संबंधित आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि पूरे रेड लाइट एरिया में घेराबंदी कर चिह्नित कोठों पर छापेमारी की गई जिसमें अच्छी संख्या में कंडोम और आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। 

बता दें कि बखरी का यह रेड लाइट एरिया पूरे बिहार के जिस्म कारोबारियों के बीच चर्चित है। यहां बड़ी संख्या में बिहार ही नहीं , देश के विभिन्न शहरों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाया जाता है और कुछ दिन तक कारोबार करवाने के बाद उसे बेच दिया जाता है। कई बार छापेमारी हुई तथा धंधेबाजों की संपत्ति भी जब्त की गई। लेकिन पुलिस प्रशासन और राजनीतिक सहयोग के बलबूते यहां का जिस्म कारोबार काफी फल-फूल रहा है। 

यह खबर भी पढ़े: Reliance Jio ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को दिया जोरदार झटका, बंद किए अपने ये दो प्लान

यह खबर भी पढ़े: सावन शिवरात्रि में इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा, दूर होगी हर बाधा व चिंता, जाने इसका महत्व



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian Olympic Association Narinder Batra Annual Grant of Indian Sports Federations News Udpates | ऑफिस किराया, बिजली-टेलीफोन बिल के भी पैसे नहीं, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने 7-7 लाख रु. अनुदान देने की बात कही

Sun Jul 19 , 2020
Hindi News Sports Indian Olympic Association Narinder Batra Annual Grant Of Indian Sports Federations News Udpates 21 मिनट पहले कॉपी लिंक आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने एग्जीक्यूटिव काउंसिल को लेटर में लिखा- जिन स्थायी सदस्यों को दो साल से सहायता नहीं मिली है, उन्हें 29 जुलाई से पहले राशि दी […]