05:08 PM, 31-Oct-2020
दिल्ली ने दिया सिर्फ 111 रन का लक्ष्य
मुंबई की बेजोड़ गेंदबाजी। आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन और छठी गेंद पर सात गेंद में 12 रन बनाकर रबाडा रन आउट। बुमराह और बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए। कोल्टर नाइल और राहुल चाहर की झोली में एक-एक सफलता। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 110/9 रन बनाए।