डेढ़ साल की बच्ची के शरीर को सिगरेट से दागने वाला सिपाही हुआ बर्खास्त

दुर्ग। जिला पुलिस लाईन में तैनात सिपाही द्वारा नशे में अपने मकान मालिक की लगभग डेढ़ साल की बेटी को सिगरेट से दागने वाले मामले में आरोपित  अविनाश राय को आज सुबह पावर हाउस भिलाई से बालोद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । वही प्रदेश के पुलिस प्रमुख डीएम अवस्थी ने आरोपित आरक्षक को बर्खास्त कर दिया। 

 विदित हो कि दुर्ग से पहले बालोद जिले में पदस्थ सिपाही अविनाश राय शराब के नशे में अपने किराये के घर में पहुँचा और मकान मालिक के डेढ़ साल की बच्ची से जबरन पापा बुलवाना चाहा और बच्ची द्वारा ऐसा नहीं कहने पर उसे बुरी तरह से मारपीट करते हुए 50 से अधिक जगहों पर सिगरेट से दाग दिया। घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित बच्ची के माँ को मिली वो उसे लेकर थाने जा पहुँची। पुलिस ने मासूम को तुरंत अस्पताल भिजवाया और घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। 

प्रदेश पुलिस प्रमुख डीएम अवस्थी ने आरोपित  आरक्षक को बर्खास्त कर उसे गिरफ्तार करने का आदेश जारी कर दिया है। बालोद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते ने बताया कि आरोपित  आरक्षक को आज सुबह 9:30 बजे के करीब भिलाई पावर हाउस स्थित छाया लॉज से बालोद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।  

आरोपित  को बालोद पुलिस टीम दोपहर 12:00 बजे के करीब बालोद लेकर पहुंच गई। पोते ने बताया कि आरोपित  सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। दूसरी ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा ने बताया कि सिपाही हाल ही में बालोद से दुर्ग तबादले पर आया था। फिलहाल उसकी पदस्थापना पुलिस लाईन में है। परंतु 25 अक्टूबर से सिपाही ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। जिसे दुर्ग पुलिस भी तलाश रही थी। 

यह खबर भी पढ़े: स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया: सीएम भूपेश बघेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian Post Sarkari Naukri | Indian Post Naukri GDS Recruitment 2020: 634 Vacancies For GDS Apprentice Posts, Indian Post notification for details like eligibility, how to apply | भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवकों के 634 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 6 नवंबर तक ऑनलाइन करें आवेदन

Sat Oct 31 , 2020
Hindi News Career Indian Post Sarkari Naukri | Indian Post Naukri GDS Recruitment 2020: 634 Vacancies For GDS Apprentice Posts, Indian Post Notification For Details Like Eligibility, How To Apply 3 घंटे पहले कॉपी लिंक भारतीय डाक के हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर […]