न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 21 Aug 2020 09:20 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
इस साल अक्तूबर-नवंबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में शीर्ष अदालत से निर्वाचन आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह चुनाव को तब तक के लिए टाल दे जब तक राज्य कोविड-19 और बाढ़ से मुक्त नहीं हो जाता है।
बता दें कि बिहार इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के साथ-साथ बाढ़ की आपदा से भी जूझ रहा है। बीते दिनों विपक्ष की ओर से बार-बार चुनाव डालने की मांग की जा रही थी। लेकिन, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इन सभी आशंकाओं पर विराम लगाते हुए कहा था कि बिहार में चुनाव तय समय पर ही होंगे।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने आज यानी शुक्रवार को महामारी के दौरान चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इनमें चुनाव पर महामारी का असर न पड़े और लोगों का स्वास्थ्य न प्रभावित हो इसे देखते हुए चुनाव करवाने की प्रक्रिया तैयार की है। इस दौरान मतदान से लेकर प्रचार तक कई बदलाव किए गए हैं।
इस साल अक्तूबर-नवंबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में शीर्ष अदालत से निर्वाचन आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह चुनाव को तब तक के लिए टाल दे जब तक राज्य कोविड-19 और बाढ़ से मुक्त नहीं हो जाता है।
बता दें कि बिहार इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के साथ-साथ बाढ़ की आपदा से भी जूझ रहा है। बीते दिनों विपक्ष की ओर से बार-बार चुनाव डालने की मांग की जा रही थी। लेकिन, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इन सभी आशंकाओं पर विराम लगाते हुए कहा था कि बिहार में चुनाव तय समय पर ही होंगे।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने आज यानी शुक्रवार को महामारी के दौरान चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इनमें चुनाव पर महामारी का असर न पड़े और लोगों का स्वास्थ्य न प्रभावित हो इसे देखते हुए चुनाव करवाने की प्रक्रिया तैयार की है। इस दौरान मतदान से लेकर प्रचार तक कई बदलाव किए गए हैं।
Source link
Sat Aug 29 , 2020
Weasel (Sean Gunn) Upholding tradition established by his mo-cap performance as Rocket Raccoon in Guardians of the Galaxy, James Gunn cast his brother, Sean Gunn, as the aptly named Weasel in The Suicide Squad. However, it was not until The New 52 reboot that the villain was an actual furry […]