अनाज मंडी की रखवाली करने वाले लंगूर बंदर को तीन लोगों ने बड़ी बेरहमी से उतारा मौत के घाट

भिवानी। मुक्केबाजी के कारण मिनी क्यूबा, तो हर गली व हर घर में मंदिर की बदौलत छोटी काशी में ऐसा पाप हुआ है कि सुनने वाला हैरान हो जाए, शर्मसार हो जाए। क्योंकि यहां बजरंगबली के सारथी एक लंगूर को तीन लोगों ने बड़ी ही बेरहमी से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है नई अनाज मंडी में बंदरों का आतंक था। यहां व्यापारियों के साथ किसान व मज़दूर बंदरों से बेहद परेशान थे। इनसे छुटकारा पाने के लिए मंडी एसोसिएशन ने लंगूर बंदर को रखा। सालों से ये लंगूर अपनी मस्ती में मस्त रहता और व्यापारी, किसान, मज़दूर व दुकानदारों को भी बड़ी राहत मिली हुई थी। लेकिन इस लंगूर को मरा देख सब सन्न रह गए। एक लंगूर के जाने का गम तो उपर से उसकी निर्मम हत्या ने सबके शर्मसार कर दिया।

लंगूर के मालिक सुनील नाथ ने बताया कि उन्हें पता चला है कि तीन लोगों ने शराब के नशे में उसके लंगूर को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। सुनील ने पुलिस में शिकायत दी और दुखी मन से आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की। ये लंगूर मंडी की सुरक्षा करता था जिससे सुनील नाथ का घर चलता था।   इस पूरे मामले में नई अनाज मंडी चौकी ने शिकायत मिलते ही तुरंत लंगूर के शव का चिडिय़ाघर में डॉकटरों से पोस्टमार्टम करवाया और तुरंत पहचान कर तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी केहरपुरा गांव निवासी संदीप, ढांणी चांग निवासी विदेश व जींद जिला के गांव माली निवासी विष्णु है।  नई अनाज मंडी चौकी प्रभारी एएसआई सुरेश ने बताया कि डंडों से पीट-पीटकर लंगूर की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी शराब के नशे में थे, जिन्होंने बताया कि लंगूर द्वारा उन्हें काटने दौडऩे पर मारा है।

यह खबर भी पढ़े: आयुष्मान खुराना ने शादी की सालगिरह पर पत्नी ताहिरा संग एक खास तस्वीर शेयर कर लिखा ये नोट

यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान: इमरान खान ने की गिलगित बालटिस्तान को प्रोविजनल प्रांत का दर्जा देने की घोषणा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

pakistan vs zimbabwe: Pakistan defeats Zimbabwe by 6 wickets in second one-day and get an unassailable lead of 2-0 in the odi series | बाबर-इमाम की बदौलत पाकिस्तान ने जीता दूसरा वन-डे, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई

Sun Nov 1 , 2020
Hindi News Sports Cricket Pakistan Vs Zimbabwe: Pakistan Defeats Zimbabwe By 6 Wickets In Second One day And Get An Unassailable Lead Of 2 0 In The Odi Series रावलपिंडी33 मिनट पहले कॉपी लिंक बाबर आजम ने अपने वनडे करियर की 16वीं फिफ्टी लगाई और पाकिस्तान को जीत दिला दी। […]