आगरा। आगरा के थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को शहीद नगर चौकी स्थित राजपुर चुंगी राजेश्वर मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े कई गोली मारकर अधिवक्ता की हत्या कर दी। बदमाश सनसनीखेज वारदात को आंजम देकर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, हरेश पचौरी नामक युवक, जो कि अधिवक्ता थे। इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य भी करते थे। बताया जा रहा है कि उनकी जमीनी विवाद को लेकर किसी से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। अंदेशा लगाया जा रहा है जमीन के ही विवाद को लेकर उनकी गोली मारकर हत्या की गई है।
फिलहाल घटना स्थल पर एसएसपी सहित एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद है। क्षेत्र में हुई अंधाधुंध फायरिंग से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस घटना की जानकारी करते हुए हमलावरों की तलाश में जुटी है। बदमाशों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: Amazon Fab Phones Fest सेल 22 दिसंबर से होगी शुरू, इन स्मार्टफोन और एसेसरीज की खरीद पर मिलेगी 40% की छूट
यह खबर भी पढ़े: Video: Howitzer तोप की गोलाबारी से थर्राया दुश्मन देश, दुनिया में सिर्फ भारत के पास है ये हथियार