बेतिया। बेतिया पुलिस जिला के सहोदरा थाना क्षेत्र के जमुनिया से दुष्कर्म मामले में दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान जिले के जमुनिया निवासी बिट्टू सोनी के रूप में हुई हैं।
दिल्ली से आये मालवीय नगर थाने के सब इंस्पेक्टर नवीन गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि बिट्टू सोनी के विरुद्ध मालवीय नगर थाने में 1 अक्तूबर को एक युवती ने एफआईआर दर्ज करायी है। इसी के आलोक में दिल्ली पुलिस सहोदरा थाना पहुंची। वहीं थाने के सहयोग से बिट्टू सोनी को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस अपने साथ लेती गयी।
उन्होंने बताया कि युवती के आवेदन के अनुसार युवक दिल्ली के मालवीय नगर में रहकर ज्वेलरी बेचता था। इसी दरम्यान युवती को बहला-फुसलाकर उसने शादी का झांसा दिया और विगत कई महीनों से दुष्कर्म करता रहा। बाद में युवती द्वारा शादी करने का दबाव बनाने पर वह भागकर कर अपने घर आ गया और आनन-फानन में यहां शादी रचा ली।
यह खबर भी पढ़े: दिसंबर से आरटीजीएस के जरिए 24 घंटे पैसे का लेन देन: आरबीआई
यह खबर भी पढ़े: प्याज के इन किस्मों के निर्यात को मिली अनुमति, किसानों का होगा फायदा