जाट समाज का धरना, नागौर सांसद बेनिवाल पहुुंचे जोधपुर

जोधपुर। निकटवर्ती भगतासनी गांव से बुधवार की दोपहर में पंचायत के बाद तस्करी के ट्रक से माल खुर्दबुर्द होने पर की दो लोगों की हत्याओं के आरोपियों का आज दूसरे दिन भी पता नहीं लगा है। पुलिस की टीमें जालोर, सांचोर व अहमदाबाद भेजी गई है। 

इधर जाट समाज ने आज मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर शव उठाने से इंकार करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है। इस धरनास्थल पर दोपहर में नागौर सांसद एवं रालोपा नेता हनुमान बेनिवाल भी समाज के साथ जुड़ कर जोधपुर पहुंचे। वे सीधे धरनास्थल पर गए और धरनार्थियों से बातचीत की। मोर्चरी परिसर के आस पास पुलिस कड़ी बंदोबस्त भी रखा गया है। पुलिस के आलाधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे है। दोपहर तक किसी आरोपी के हाथ लगे होने की सूचना पुलिस द्वारा नहीं दी गई। हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ ही अन्य मांगों पर भी परिजन व समाज के लोग अड़े है। अन्यथा पोस्टमार्टम कार्रवाई व शव उठाने से मना कर रहे है। 

लोहावट के हिस्ट्रीशीटर के भाई सुरेश नोखड़ा, कुख्यात तस्कर ओमप्रकाश विश्रोई उर्फ फौजी, श्रवण ओलू के खिलाफ कुड़ी थाने में हत्या का केस दर्ज हो गया है। पुलिस ने इन लोगों को नामजद किए जाने के साथ ही अन्य की पहचान के प्रयास में लगी है। मगर ये लोग अभी हाथ नहीं आए है। मृतक महेंद्र के भाई महावीर पुत्र हरदेवराम की तरफ से कुड़ी थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है। 

इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक पुलिस की जानकारी में बताया गया कि ओमप्रकाश उर्फ फौजी कुख्यात तस्कर है। मृतक पक्ष महेंद्र एवं भैराराम जाट आदि उसके लिए कूरियर का कार्य करते थे। ये सभी एक ही गैंग के है। मंगलवार को मणिपुर से एक अफीम का ट्रक आया था। जिसमें लाखों का माल भरा था। मगर उस ट्रक से काफी माल खुर्दबुर्द हो गया था। माल हेराफेरी या गबन के संदेह में मृतक पक्ष एवं आरोपी पक्ष के लोगों में बुधवार की दोपहर में भगतासनी गांव के महादेव मंदिर में पंचायत हुई थी। 

बैठक में बात नहीं बनने पर आरोपी पक्ष पांच लोगों को अपने साथ लेकर गया और कहा कि आगे जाकर बात करेंगे। भगतासनी गांव से पांच सात किलोमीटर आगे जाकर पांच लोगों का अपहरण किया गया। रात तक घुमाते रहने के साथ मारपीट की गई। जिससे इस गैंग भैराराम एवं महेंद्र की मौत हो गई। इनके शवों को बदमाशों ने बोरानाडा के नारनाडी एवं मेडिपल्स अस्पताल के निकट फेेंक गए थे। तीन अन्य में इदू खां व श्रवण घायलावस्था में मिले। मगर एक अन्य शख्स कंवराराम का भी नाम सामने आया जिसका पता नहीं लगा है।

डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्वत के अनुसार हत्यारों की तलाश में टीमें जुटी है। जल्द की पकड़ लिया जाएगा। हत्यारों का पता लगा है। सुराग के आधार पर दबिशें दी जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: छेड़छाड़ के आरोप पर खुलकर बोले विजय राज, इंडस्ट्री में 23 साल से काम कर रहा हूं, मेरे 21 साल की बेटी है

यह खबर भी पढ़े: गांगुली ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ साझा की विश्व कप ट्रॉफी की तस्वीरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Peter Sutcliffe, Britain's "Yorkshire Ripper", Serial Killer Dies Of COVID-19

Fri Nov 13 , 2020
Peter Sutcliffe has died after catching COVID-19. LONDON (Reuters): Peter Sutcliffe, the British serial killer known as the Yorkshire Ripper for a five-year murder spree during which he stabbed and bludgeoned at least 20 women and girls, killing 13 of them, has died after catching COVID-19. Sutcliffe’s murders – which […]