- Hindi News
- Local
- Bihar
- Vote Sure But Take Care Of Corona’s Guideline, Shekhar Suman Plea, Voting In Bihar Bihar Election
पटना4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिहार में 3 अक्टूबर को विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान है। कई लोग पहली बार वोट देंगे। दैनिक भास्कर लोगों से अपील करता है कि मतदान जरूर करें। मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें। दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। पहले चरण के मतदान में हमने देखा कि पहली बार वोट दे रहे युवा खासे उत्साहित थे। यह उत्साह ही हमें सही उम्मीदवार चुनने में मदद करेगा। आपके चहेते शेखर सुमन भी यही अपील कर रहे हैं।