हो सकता है कि चुनाव नतीजे आने के बाद महागठबंधन से हाथ मिला लें। चिराग ने कहा कि 15 साल तक मुख्यमंत्री ने सुशासन बाबू का तमगा लगाए रहा, लेकिन अब उनकी लूट का पर्दाफाश हो गया है। 10 तारीख के बाद बिहार में भाजपा और लोजपा की सरकार बन रही है।
पाकिस्तान में घुसकर मारा, रोजगार भी हम ही देंगे : आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत को कोई टेढ़ी नजरों से नहीं देख सकता है। भारत के जवानों ने पाकिस्तान में आतंकियों को घुसकर मारा है। हमने विंग कमांडर अभिनंदन को 24 घंटे में वापस कराया है। पश्चिमी चंपारण के बगहा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि आज पाकिस्तान की संसद में भी भारत का डर दिख रहा है।
आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस से लोगों को आगाह करते हुए दो गज दूरी मास्क है जरूरी का नारा दोहराया। योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, पहले जो जाति के नाम पर बांटते थे, परिवार को चलाते थे, अब रोजगार के नाम पर झुनझुना पकड़ाकर बहलाने की कोशिश कर रहे हैं। नौजवानों को इनके झांसे में आने की जरूरत नहीं है।
योगी ने कहा, कांग्रेस हो या राजद, इनके पास बांटने के अलावा कोई काम नहीं है। लालू-राबड़ी शासन की याद दिलाते हुए कहा कि गरीबों को राशन देने की बात तो दूर, मूक जानवरों का चारा तक हजम कर गए थे। अब कह रहे हैं कि वो रोजगार देंगे। योगी ने पूछा कि दस लाख नौकरी कहां से आएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार देने का काम सिर्फ पीएम मोदी और नीतीश कुमार ही कर सकते हैं।
पासवान की मौत पर मांझी ने उठाए सवाल
हम के नेता जीतन राम मांझी ने लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान की मौत पर सवाल उठाते हुए इसकी न्यायिक जांच की मांग की है। मांझी ने पूछा कि आखिर रामविलास पासवान का मेडिकल बुलेटिन रोज क्यों नहीं जारी किया जाता था। मांझी का दावा है कि पासवान की मौत दो-तीन दिन पहले हो गई थी। किसी बड़े रहस्य पर पर्दा डालने की
कोशिश हो रही है।
मांझी को जवाब देते हुए चिराग ने कहा कि एक मृत व्यक्ति के बारे में अब हर कोई राजनीति कर रहा है। जब वह जीवित थे और अस्पताल में भर्ती थे, तब कोई उन्हें देखने तक नहीं आया। जो भी अब एक बेटे के खिलाफ ऐसी बातें कर रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए।
फुलवरिया टू होटवार वेबसाइट लॉन्च
दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले जदयू ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला किया है। जदयू ने बिहार में जंगलराज की कहानी युवाओं को बताने के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की। वेबसाइट का टाइटल “फुलवरिया टू होटवार” है। नीरज कुमार, डॉ.अजय आलोक और राजीव रंजन की मौजूदगी में वेबसाइट लॉन्च की गई। इसपर राजद के 15 साल शासन के साथ ही लालू प्रसाद के घोटाले आदि का जिक्र है।